Monday, 27 January 2014

Heart Touching :: हिंदी शायरी › › ↓ ☆

वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश 'जनवरी' है... मैं तो बदनाम हुआ करके मुहब्बत, तुम तो समझदार हो दूर रहो इससे... नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, मुहब्बत इक बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है... ««««««««««««««««««

अगर वो पूँछ लें हम से कि तुम्हें किस बात का गम है, तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूँछ लें हम से... फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं ««««««««««««««««««

अगर हो सके वो ख़त मेरे जला देना अगर हो सके उनकी राख भी मिटा देना अगर हो सके... वक़्त-ए-जुदाई जब आये ऐ हमदम ज़रा मुस्कुरा देना अगर हो सके... दौड़ के आ जाऊँगा तू परेशान जो होगी ... बस इक सदा देना अगर हो सके... सुलगता रहूँगा तेरी याद मे उम्र भर तू शोलों को हवा देना अगर हो सके... क्या कहूँ बहुत कश्मकश में हूँ मैं चलो तुम तो भुला देना अगर हो सके... खबर मेरे मरने की गर दे दे तुम्हें कोई दो अश्क़ बहा देना अगर हो सके... फना के बाद भी इंतज़ार में खुली होंगी आँखें तू आके मुझे सुला देना अगर हो सके... मेरी कब्र के पास से अगर गुजरो कभी तुम इक फूल चढ़ा देना अगर हो सके.. तड़पता दिखे जो तुझे कहीं भी दिल मेरा अपने आँचल की हवा देना अगर हो सके... ««««««««««««««««««

पापा और बेटा एक होटल में गये.. पापा- वेटर 1 बीयर और 1 आइसक्रीम लाओ। बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा?.... . . . . . आप भी बीयर पीजिए न।

 «««««««««««««««««« तेरे इश्क में डूबा रहे दिन रात युहीं सदा मेरे ख्वाब से आखें तेरी इक पल न होए जुदा मेरा नाम तू हाथों पे अपने लिखे बार हां ए काश के ऐसा भी इक दिन लाये वोह खुदा तू ही मेरा मेरा मेरा.. ««««««««««««««««««

यूं तेरा मुस्कुराना... और आके चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ ना ही इकरार हुआ जान क्या यार हुआ इस दिल को तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं ओर नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हो.. तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं और नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हर मंज़र दिल नशीं है .. तू मेरा ठिकाना मेरा आशियाना ढले शाम जब भी मेरे पास आना है बाहों में रहना कहीं अब ना जाना हूँ मेह्फूस इनमे बुरा है ज़माना ««««««««««««««««««


 मौका मिलेगा तोह हम बता देंगे ... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे .... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... «««««««««««««««««« कितना हसीं चेहरा, कितनी प्यारी आँखे - (२) कितनी प्यारी आँखे है, आँखों से छलकता प्यार कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार ««««««««««««««««««

फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें हम खो गया सेकंड टाइम मी लव्ह हो गया येह अक्खा इंडिया जनता है हम तुमपे मरता है दिल क्या चीज है जनम अपनी जन तेरे नाम करता है

Thursday, 23 January 2014

हमने भी कभी प्यार किया था ,थोड़ा नही बेशुमार किया था।

हमने भी कभी प्यार किया था, थोड़ा नही बेशुमार किया था। दिल टूट कर रह गया, जब उसने कहा, अरे मैंने तो मजाक किया था। ««««««««««««««««««

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है....!!! ««««««««««««««««««

 मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाए, हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाए। खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी, और उसपर भी हमारी उम्र लग जाए। «««««««««««««««««« ... हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है। कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम, और एक वो हैं, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

Every Time I’m Think Of You I Never Knew That I Love You Since The Day Let’s you Go I Lost my Mind Change My World Change My World Change My World Jabbi Teri Yaad Aaye Dil Mera Tadpaye Sarri Raat Jaago Mein Haye Kya Ho Geya Re ««««««««««««««««««


BEST PROPOSE BY STUDENT must read N share I AM BAD in ENGLISH BUT i can tell you that I LOVE YOU.... I am BAD in GEOGRAPHY BUT i can tell you that you LIVE in my HEART... I am BAD in HISTORY BUT I can REMEMBER when i FIRST saw you. I am BAD in CHEMISTRY BUT I can tell WHATS the REACTION when you SMILE.. I am BAD in PHYSICS BUT I can tell the INTENSITY of SPARK of my EYES when they SEE you.. I am BAD in every SUBJECT BUT I can TELL ALL.. I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC is YOU !♥ ◕‿◕ ««««««««««««««««««


 जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए "दोस्ती फूलो से करोगे तो महक जाओगे" "पानी से करोगे तो भीग जाओगे" आगसे करोगे तो जल जाओगे" "हम से करोगे तो सुधर जाओगे" "ओर नही करोगे तो कीधर जाओग «««««««««««««««««« ,

 जिंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी है, अभी तो कई इम्तिहानों से गुजरना बाकी है। हमे लड़ना है जिंदगी की सभी मुश्किलों से हमने तो मुट्ठी भर जमीन नापी हैं अभी तो सारा जहां नापना बाकी है। «««««««««««««««««« . हम से दूर जाओगे कैसे? दिल से हमें भुलाओगे कैसे? हम तो वो खुशबू हैं जो सांसो मे बसती है। अपनी सांसो को रोक पाओगे कैसे? «««««««««««««««««« .


 याद तेरी आती है क्यों, यू तड़पाती है क्यो? दूर जब जाना था, फिर रुलाती है क्यों? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे, खुद को भी जानता नहीं, तुझे भूलाऊं कैसे? . तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे कि इन्कार न कर सके। «««««««««««««««««« .

 इश्क ने हमें बेनाम कर दिया, हर खुशी से हमें अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया। ««««««««««««««««««

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं। <...

 टूटे ख्वाबों को जोड़ा नहीं जाता, तुझसे रिश्ता अब भी तोड़ा नहीं जाता, पाना तुमको मुमकिन है नहीं पर यह दिल मेरी सुनता ही नहीं।

 दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें।

कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्हारे उठाये तो बताना। दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा, ना जाने कौन दोस्त कहां होगा। फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते, वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सक ते।

 हाल यह हो गया है यारो जैसे क्रिकेट के बिना याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते, वैसे ही जिन्दगी में दोस्त के बिना रह नहीं सकते। दोस्त से कभी खफा नहीं होते, यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते, गल्र्सफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पडता है दोस्तों का क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

 ऎ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा यार आए तो जम के बरस। पहले ना बरस कि वो ना आ सके, फिर इतना बरस कि वो जा ना सके। दोस्त साथ हो तो राहों में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल में भी शमशान है। सारा खेल दोस्त का है वरना... जनाजा और बारात एक समान है।

 तूफान में कश्तियों को भी मिल जाते है, जहान में लोगों को भी सहारे मिल जाते हैं। दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी, कुछ आप जैसे लोग जिन्दगी से भी प्यारे होते हैं। हर कर्ज दोस्ती का कौन अदा करेगा, जब हम ही ना रहेगें तो दोस्ती कौन करेगा।

ऎ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरे जाने की दुआ कौन करेगा।
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है, यह तो दिलों की मुलाकत है। दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात। इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास है, और पानी पूरी सी खटास है दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें। ये बारिश भी तुम सी है जो थम गई तो थम गई जो बरस गई तो बरस गई कभी आ गई यूँ ही बेहिसाब कभी थम गई बन आफ़ताब कभी गरज गरज कर बरस गई कभी बिन बताये ही गुजर गई कभी चुप सी है कभी गुम सी है ये बारीशें भी सच..! "तुम सी है "

Friday, 10 January 2014

रोमांटिक शायरी 2 :: Heart Touching 2 :: Hindi Shayari 2 :: हिंदी शायरी › ›★★

तू बैठी रहे मेरे सामने हरपल और मैं बस तुझे ही देखता रहूँ,.,...,. «««««««««««««««««« एक छोटी सी फूँक से तेरी सभी दर्द मेरे होते थे गुम आज भी कोई चोट लगे तो याद आती हो याद आती हो तुम आज भी मेरी आँख भरे तो याद आती हो याद आती हो तुम माँ… मेरी माँ… मेरी मा «««««««««««««««««« उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई; और हमें इंकार करना नहीं आया।.... «««««««««««««««««« "मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है!!!!!" अभी अभी 21· पसंद· 2 टिप्पणियाँ· साझा करें «««««««««««««««««« ***Facebook Tricks*** *Blue comment @@+[1:[0:1:YourText]] *Blank comment @+[0:] *Name mention @+[id no:] *Half name mention @+[id no: one part of name] «««««««««««««««««« हम दुआ करते हैं खुदा से; कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए; एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है; कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए! «««««««««««««««««« Life is like a mirror . Smile at it, and it smiles back at you.... | «««««««««««««««««« She loves a rose which dies in a day ... But doesn't love He who dies for her every day........ At the end of war u either live or die.. . But . . . . . At the end of love, U niether live nor die..." ««««««««««««««««««

Saturday, 4 January 2014

Holiday - A Soldier Is Never Off Duty (2014) 1st Look Poster ft. Akshay Kumar & Sonakshi

Update: Akshay Kumar starrer [remake of Tamil hit #Thuppakki] titled 'Holiday - A Soldier Is Never Off Duty'. Directed by A.R. Murugadoss.