Tuesday, 17 December 2013

रोमांटिक शायरी :: Heart Touching :: Hindi Shayari :: हिंदी शायरी › › ↓ ☆

रोमांटिक शायरी :: Heart Touching :: Hindi Shayari :: हिंदी शायरी › › ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ आ जाओ तुम्हे मै पलकों पे बिठा दूँ, तेरे दामन में यह चाँद तारे सज़ा दूँ, तेरी राह का एक-एक कांटा अपने सूखे होंठों से हटा दूँ, सारी ज़िंदगी ही ना तरसती रहे यह आ एक बार ही इन बाहों में समा दूँ, कहीं किसी की नज़र ना लग जाये आ तुझे अपनी आँखों में छुपा दूँ, तेरी राहों में फूलों की जगह अपनी हसरतों को बिछा दूँ, जिसको कभी-कोई छू भी ना सका अपने दिल की तुझे वो हंसी जगह दूँ, जिसमे तू डूब जाये ज़िंदगी भर को अपनी चाहत की तुझे वो घटा दूँ, तू याद करे सात जन्मों तक संजू को तुझे अपने प्यार की वो पाक वफ़ा दूँ---------- ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ "कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी, किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी, जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी, अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।" पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो.. "नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं, प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं, कौन होना चाहता हे अपनों से जुदा, पर अक्सर बिछड़ते हैं वो जो करीब होते हैं.. " ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ दो -चार लफ्ज़ कह के मैं खामोश हो गया, वो मुस्कुरा के बोले , बहुत बोलते हो तुम। हम पे भी वो वक्त आया था किसी को आंखों में बसाया था उसी ने लूट लिया मेरा जहां जिसे इस दिल की धड़कन बनाया था। ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ " Aansuo ko bahut samjhaya ke Tanhaai mein aaya karo, Mehfil mein hamara mazaak na udaya karo, iss par aansu tadap kar bole, "itne logo mein aapko tanha paate hai, isi liye chale aate hai…." ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ तुम्हे देखने की अब तो हसरत सी हो गई है, अब तो दिल में इबादत सी हो गई है, तुम मिलो या न मिलो अब तो तुम्हे दिल में रखने की आदत सी हो गई है। ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆ अब वो मुझे याद करता नही दिल को बेहाल करता नही, कोई टूटता जाता है पल-पल जरा भी मलाल करता नहीं, कभी नज़रों में थी मोहब्ब्त अब आँखे चार करता नहीं, कभी रोता था सीने से लग के अब दूर भी आँख नम करता नही, कभी आइना था उसका मैं ही अब मुददतों से वो संवरता नहीं, सीने से लगाले हो जाऊं मुकम्म्ल इतना सा भी अहसान करता नहीं, अपना ना सही पराया समझ ले Anu अजनबी बनके भी तो मिलता नहीं--------------- ↓ ☆ ★★ ★★ ↓ ☆

Sunday, 15 December 2013

Judah (2013) ft. Falak Shabir :: MP3 Movie Songs

Judah :: Falak Shabir :: MP3 Movie Songs ★★ ★★★★ ★★ Falak'ssecond albumJudahis releasing 27th dec on @FalakShabir1 's Bday cant wait

Saturday, 14 December 2013

Balance Transfer Trick for All Indian Mobile Operators (100% Working)

Mobile Balance Transfer is one of the very unique service provided by mobile operators. Using this method your friend or you can transfer mobile balance to other mobile within few seconds. In today’s post I will share a awesome trick which will help you transfer balance from one mobile to other. But before every thing , this service is not available for all mobile operators. Some operators which provide this service are – BSNL, Airtel, Idea, Tata Docomo, Vodafone, Aircel, Reliance, Uninor. If you are already using this service provider well and good, if not, to enjoy this you may have to port to these networks. Transfer Balance From One Mobile To Other MobileWe will see the steps one by one for every operator . 1) Balance Transfer for BSNL If you are using BSNL , then balance transfer is most simple for you .All you have to need is send a message. Follow these following steps – BSNL also utilises SMS to provide balance transfer service. To use this service, you need to type SMS in this format: Gift < SPACE > < Receiver’s Number > < SPACE >< Amount >and send it to either 53733 or 53738. For example, Gift 9876543210 50. 9876543210 is receiver’s number and 50 is transfer amount.e done with it. *.Limitations -You can transfer amount from Rs.5 to Rs.50 only. The receiver should be active from atleast for 30 days and sender should be active for atleast 3 months . 2) Balance Transfer for Airtel To transfer balance for your Airtel operator, follow the steps – Just Dial USSD code *141# A window will appear where you can see many option. Select first option i.e Share Talk Time . Just type mobile number ( receiver’s no ). *.Limitations - You can transfer Rs. 5 to Rs. 30 only. And after you have done with the transfer , you should have at least Rs. 10 balance . You can do this 5 times a day. 3) Balance Transfer for Idea Idea also provide this service in very simple steps – Type - *567*< Receiver’s Mobile Number >*< Amount>#. *.Limitations– You can transfer Rs.5 to Rs.100 only. You will be charge Rs.2 per transaction. Adding to this you can send balance only once in a day to a particular number. 4) Balance Transfer for Tata DocomoTata Docomo has the simplest way to do this type of mobile balance transfer . You have to just send a simple message for doing this. The format for message is - BTMobile NumberAmount and send it to 54321 .Example – BT 8149461048 50. Here, Rs. 50 balance will be transferred to mobile number 8149461048. *.Limitations– You will be charged Rs.2 for every balance transfer. The sender should be customer of Tata Docomo from atleast 90 days and receiver from 30 days. 5) Balance Transfer for VodafoneSimplicity is always been the strength of Vodafone. Also transferring the balance is very simple . Follow the steps given below – Dial *131*< Amount >*< Receiver’s Mobile Number ># ,here the amount is the balance or money to be transferred to the receiver .You don’t need to give space in between. *.Limitations–You can transfer Rs. 3 to Rs.30 only . Balance can be transfer only once in a day to the same number. Processing fee may differ according to the amount you are transferring. It cost Re.1 for transferring Rs.5 . 6) Balance Transfer for AircelTransferring balance for Aircel mobile users is quite similar to Airtel. Following is the process; Type*122*666#and call .Soon a window will appear , this will show various amounts to be transferred. Amount may range for Rs.5 to Rs.100 .Then Select the amount and then enter the receiver’s number , press OK. *.Limitations- You can transfer amount to a single number once a day. Rs .2 will be charged for every transfer . Funny thing is , Aircel does not guarantee for transfer and not responsible for money loss . 7) Balance Transfer for Reliance The tag line of Reliance “ Karlo Duniya Mutthi ” Mai is best suited here as you can really do every transaction for absolutely free and without any mentioned conditions . The process is also very simple – Dial *367*3# Enter *312*3# and mobile number Enter balance amount Enter PIN. Default PIN is 1. You’re done. 8) Balance transfer for Uninor Uninor customers just have to dial a simple code . The format is as follows – *202*< Mobile Number >*< Amount >#. Here, Mobile number is the receiver number and amount is the balance to be transferred. *.Limitations–Processing fee is Rs.2 for every transaction . You can transferred amout of Rs.5 to Rs.50 . The transaction between the same number can occur only once in a day.Hope that helps, do let us know if you are facing any difficulty in your comments.

Wednesday, 11 December 2013

रोमांटिक शायरी :: Heart Touching :: Hindi Shayari :: हिंदी शायरी › ›★★

★★ ★★ शायरी 1 › › तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, महोब्बत उस गरीब की निलाम होती है ... ★★ ★★ शायरी 2 › › अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा, मेरे दामन की दुआ तुझको मिल जाए, करना हो खाक तेरा आशियां जिसको, वो बिजली मेरे नशेमन पे गिर जाए.. ★★ ★★ शायरी 3 › › उनकी महोब्बत के अभी निशान बाकी है, नाम लब पर है और जान बाकी है, क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते है, तसल्ली है की शक्ल की पहचान बाकी है. . ★★ ★★ शायरी 4 › › फिर वही आलम फिर वही तन्हाई है, तुम ख्यालों मे तो चले आओ के रात को कटे तन्हाई । सज़ाएं खूब मिली उनसे दिल लगाने की, वो क्या बदल गए बदली नज़र जमाने की। ★★ ★★ शायरी 5 › › मौत मांगते हैं तो जिंदगी खफा हो जाती है, जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है, तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है.. ★★ ★★ शायरी 6 › › न कत्ल करते हैं, न जीने की दुआ देते हैं, लोग किस जुर्म की आखिर ये सज़ा देते है । मुझे तो होश नही, तुमको खबर हो शायद , लोग कहते है कि तुम ने मुझ को बर्बाद कर दिया । ★★ ★★ शायरी 7 › › . खामोश जिंदगी को क्यो आवाज दे रही हो, इस टूटे दिल को क्यों सजा दे रही हो। हमे भी याद रखे जब लिखें तारीफ गुलशन की, हमने भी लुटाया है चमन मे आशिया अपना । ★★ ★★ शायरी 8 › › आजमा कर देखिए हर शख्स को दुनिया में, वो पहले वफा दिखाते हैं, फिर दगा करते हैं, वफा करते हैं ताकि ऐतबार वो पा ले आपका, फिर बेवफाई का फर्ज वो अदा करते हैं। ★★ ★★ शायरी › › एक सिलसिला सा चल रहा है, दिल आंसुओं में गल रहा है कभी झांककर देखा अपने अंदर हर तरफ वहां कुछ जल रहा है आग लगी है रूह के धागे में जिस्म मोम सा पिघल रहा है बहुत साफ है मन का आईना आंसुओं से जब वो धुल रहा है ★★ ★★ शायरी › › जिन मजारों पे कोई फूल न दिखता हो, वो किसी आशिक के घर सा नजर आए। जो कफन को देखते हैं तेरे आंचल में, उसकी आंखों में तुमसे इश्क सा नजर आए। ★★ ★★ शायरी › › जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं। ★★ ★★ शायरी › › वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे, मैं तुझको भूल के जिंदा रहूं खुदा न करे। जब भी चाहें इक नई सूरत बना लेते हैं लोग, एक चेहरे पर कई चेहरे सजा लेते हैं लोग। ★★ ★★ शायरी › › ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहा तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहा तक हैं, वफा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफा कहा तक हैं ★★ ★★ शायरी › › दुख के श्मशान में एक कब्र है जीवन का, जिसे भी देखिए वो लाश सा नजर आए। दिल में हंसते हुए आए थे वो मैयत पे, चेहरे से जो गम में डूबे से नजर आए। ★★ ★★ शायरी › › सब कुछ है नसीब में, तेरा नाम नहीं है, दिन-रात की तन्हाई में आराम नहीं है, मैं चल पड़ा था घर से तेरी तलाश में आगाज तो किया मगर अंजाम नहीं है। ★★ ★★ शायरी › › मेरी खताओं की सजा अब मौत ही सही, इसके सिवा तो कोई भी अरमान नहीं है। कहते हैं वो मेरी तरफ यूं उंगली उठाकर, इस शहर में इससे बड़ा बदनाम नहीं है। ★★ ★★ शायरी › › साहिलों की तरह तुम मिले थे कहीं मेरे आंसू की लहरें बहे थे वहीं तुम भी हो ऐ मेरे दिल रेतीली जमीं ऐसे मंजर को तुम जिंदगानी लिखो ★★ ★★ शायरी › › दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं अब अंधेरा मिटेगा कैसे, तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं ★★ ★★ शायरी › › दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं अब अंधेरा मिटेगा कैसे, तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं ★★ ★★ शायरी › › जिंदगी तेरी इबादत मैं भला कैसे करूं, तुमसे तेरी ही शिकायत मैं भला कैसे करूं, दर्द को दिल में समेटा है मरने के लिए, अब कोई भी चाहत मैं भला कैसे करूं। ★★ ★★ शायरी › › एक दिन दिल तोड़ता है वो शख्स मुस्कुराकर, रो-रो के तब खुद ही से आप गिला करते हैं, होता है तजरबा ऐसा कि दुनिया की राह पे, आदमी से बच-बच कर आप चला करते हैं। ★★ ★★ शायरी › › फ़ासले ऐसे भी होंगे... फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था; सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था; वो कि ख़ुशबू की तरह फैला था मेरे चार सू; मैं उसे महसूस कर सकता था छू सकता न था; रात भर पिछली ही आहट कान में आती रही; झाँक कर देखा गली में कोई भी आया न था; ख़ुद चढ़ा रखे थे तन पर अजनबीयत के गिलाफ़; वर्ना कब एक दूसरे को हमने पहचाना न था; याद कर के और भी तकलीफ़ होती थी'अदीम'; भूल जाने के सिवा अब कोई भी चारा न था। ★★ ★★ शायरी › › मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है; जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ। इज़हार ★★ ★★ शायरी › › तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है; जिसका रास्ता बहुत खराब है; मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा; दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है। दर्द ★★ ★★ शायरी › › जब भी मिलता जब भी मिलता हूँ तुझसे; मेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती है; मेरी हर धड़कन ख़ामोश हो जाती है; तेरी सुरमई आँखों की कसम; मेरी मोहब्बत सरे-बाज़ार बदनाम हो जाती है; तेरी धुंधली यादें सरे-आम मुझको डसती हैं; जब भी चेहरे से तू नक़ाब उठाती है; तेरे दर्द का सिलसिला तब तक चलता रहता है; जब तक तू न नज़रें मेरे चेहरे से हटाती है; जब भी मिलता हूँ तुझसे; मेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती है। ग़ज़ल ★★ ★★ शायरी › › दर्द की महफ़िल में एक शेयर हम भी अर्ज़ किया करते हैं; न किसी से मरहम न, दुआओं कि उम्मीद किया करते हैं; कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं; हम इन आँसुओं को एक चेहरे के लिए पिया करते हैं| दर्द ★★ ★★ शायरी › › अपनी आँखों के समुंदर में उतर जाने दे; तेरा मुज़रिम हूँ, मुझे डूब के मर जाने दे; ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको; सोचता हूँ कहूँ तुझसे,मगर जाने दे! ★★ ★★ शायरी › › ★★ ★★ शायरी › ›

Tuesday, 10 December 2013

यादें शायरी 5 :: रोमांटिक शायरी 5 :: Hindi Shayari हिंदी शायरी ›

यादें शायरी 5 :: रोमांटिक शायरी 5 :: Hindi Shayari हिंदी शायरी › ★★ ★★ Saari Duniya ki Muskaan Tare pass hai, Ye Zameen or Asman Tere Paas Hai, Gham na karna k tujhe yaad nahin krtey Aye dost mari to JAAN bhi tere pass hai .. ★★ ★★ तू चाहे मुझे,चाहे या न चाहे, ताउम्र तुझसे चाहत का वादा है, तुझसे मुझे मुहब्बत तो है ही, तुझपे यकीन खुद से ज्यादा है, बेरूखी का सबब नही जानता, मेरा दिल भी बड़ा ही नादां है, कोई बनावट नही मेरी बातों में, मेरा मतलब बड़ा ही सादा है, तुझसे कुछ नही चाहिए मुझे, बस तुझे ही पाने का इरादा है, जो तू न मिला मुझे तो मानो, मेरा जीना आधा,मरना आधा है ★★ ★★ अब वो मुझे याद करता नही दिल को बेहाल करता नही, कोई टूटता जाता है पल-पल जरा भी मलाल करता नहीं, कभी नज़रों में थी मोहब्ब्त अब आँखे चार करता नहीं, कभी रोता था सीने से लग के अब दूर भी आँख नम करता नही, कभी आइना था उसका मैं ही अब मुददतों से वो संवरता नहीं, सीने से लगाले हो जाऊं मुकम्म्ल इतना सा भी अहसान करता नहीं, अपना ना सही पराया समझ ले Anu अजनबी बनके भी तो मिलता नहीं--------------- टूटे हुए दिल के टुकड़े जुड़ नही पाते, दिल में दाग हो तो धुल नही पाते, तकलीफ तब नही होती जब आप याद नही करते, तकलीफ तो तब होती है जब हम भूल नही पाते रिश्तों ने हर कदम पे इम्तिहान लिया, तन्हाई ने हर मोड़ पे धोका दिया, ज़िन्दगी से फिर भी शिकायत नही, क्यूँ की ज़िन्दगी ने आप जैसा दोस्त भी दिया.... >>>>~~~>>> .. >>>>~~~>>> मत पूछो ये मुझसे की कब याद आते हो तुम, जब जब साँसें चलती हैं बहुत याद आते हो तुम, नींद में पलकें होती हैं जब भी भारी, बनके ख्वाब बार बार नज़र आते हो तुम, महफिल में शामिल होते हैं हम जब भी, भीड़ की तनहयों में हर बार नज़र आते हो तुम, जब भी सोचा की फासला रखूँ मैं तुम से, ज़िन्दगी बन के साँसों में समां जाते हो तुम, .. >>>>~~~>>> कोई दिखा के रोये, कोई छुपा के रोये हमे रुलाने वाले हमे रुला के रोये मरने का मज़ा तो तब है दोस्तों जब कातिल भी जनाज़े पे आ के रोये। .. >>>>~~~>>> तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, महोब्बत उस गरीब की निलाम होती है .. .. >>>>~~~>>> कोई रास्ता नही दुआ के सिवा कोई सुनता नही खुदा के सिवा मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा .. >>>>~~~>>> Kadmo Ki Duri Se Dilo Ke Fasle Nahi Badte, Dur Hone Se Dosti Ka Ahsas Nahi Marte, Kuch Kadmo Ka Fasla Hi Sahi Hamre Bech, Par Koi Pal Nahi Jab Aapko Hum Yaad Nahi Karte .. >>>>~~~>>> Dimaag Aur Dil Me Utna Hi Fark Hai Jitna Subah aur Shaam Me Phonebook me hazaro milte H Magar INBOX me Sirf Apne hi milte H अभी अभी· मोबाइल .. >>>>~~~>>> सूरज के सामने रात नहीं होती, सितारों से दिल की बात नहीं होती. जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है, न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती... .. >>>>~~~>>>★★ ★★ रिश्तों की हकीकत रिश्तों की हकीकत ये कुछ ऐसे निभा लेते ना हमने बुलाया था तो तुम ही बुला लेते दिल में शिकवे थे अगर आते तो कभी एक दिन कुछ तुम भी कह लेते कुछ हम भी सुना लेते गुमसुम से ना रहते फिर रातों में अक्सर डरते जो कभी ख्वाबों में हम तुम को बुला लेते उजड़ा सा है आँगन भी, है बिना लिपा चूल्हा तुम साथ अगर होते इस घर को सजा लेते ना हमने बुलाया था तो तुम ही बुला लेते कुछ तुम भी कह लेते कुछ हम भी सुना लेते.... >>~~~>>>★★ ★★ किसी पत्थर में मूरत है किसी पत्थर में मूरत है कोई पत्थर की मूरत है लो हमने देख ली दुनिया जो इतनी खुबसूरत है जमाना अपनी समझे पर मुझे अपनी खबर ये है तुझे मेरी जरुरत है मुझे तेरी जरुरत है .......... >>~~~>>>★★ ★★ जीतना हारना नहीं होता ... प्यार बस चाहना नहीं होता रात भर जागना नहीं होता है तभी तक ख़ुशी ख़ुशी जब तक दर्द से सामना नहीं होता वक़्त लिखता है ज़िस्म पे किस्से उम्र भर भागना नहीं होता है तभी तक शिखर शिखर जब तक पांव से नापना नहीं होता झूठ अपना नहीं सका अब तक सत्य को मानना नहीं होता जीत हो या शिकस्त जीवन में डर के मुंह ढांपना नहीं होता जिंदगी भर का साथ है जीवन जीतना हारना नहीं होता >>~~~>>>★★ ★★ मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है; जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ। इज़हार ★★ ★★ शायरी › › अपनी आँखों के समुंदर में उतर जाने दे; तेरा मुज़रिम हूँ, मुझे डूब के मर जाने दे; ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको; सोचता हूँ कहूँ तुझसे,मगर जाने दे ★★ ★★ शायरी › › ये आरज़ू थी कि ऐसा भी कुछ हुआ होता; मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता; मैं लौट आती तेरे पास एक लम्हे में; तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता! यादें ★★ ★★ शायरी › › प्यार कभी पुराना नही होता, जिन्दगी का हर पल सुहाना नही होता, जुदा होना तो किसमत की बात है, पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता । ★★ ★★ शायरी › › कहते है वक़्त हर ज़ख्म को भर देता है लेकिन जाने क्यो मैने अपने ज़ख्म को हर वक़्त हारा पाया, तुम तो चल दिये छोड कर तन्हा मुझको लेकिन आंखो को हर पल तेरे इन्तेज़ार मे बिछा पाया ...

Tuesday, 3 December 2013

Youngistaan (2014) 1st Look Poster Ft. Jackky Bhagnani & Neha Sharma







If its a Vashu Bhagnani film then it has to be big on marketing and glamor. And this time he is back with one of its kind film 'Youngistaan'. If name is interesting then cast is even more interesting. 


Veteran Farroque Sheikh along with Jackky  Bhagnani and Neha Sharma makes this political cum romantic drama even more exciting project. 



Kill Dill (2014) :: 1st Look Poster & brand new still pic FT. Ranveer Singh & Ali Zafar & Parineeti Chopra...

Kill Dill (2014) :: 1st Look Poster & brand new still pic 
ranveer & Ali Zafar,









team kill dill...........

Cast



casting... 

Casting

Since the commencing of pre-production, it was announced by Shaad Ali that he was going to feature Ranveer Singh as the male protagonist of his new project. He described Kill Dil as "a film about the tricks the heart plays on an unsuspecting victim of love. Ranveer is pukka for the male lead. There were reports that Deepika Padukone would be playing the female lead as per the filmmaker's wish.[4] However, it was later officially declared that Parineeti Chopra had signed to do that role. After ShikariGovinda will be doing the role of the antagonist in this film. Ali Zafar, who is chosen to be cast in a supporting role, will be playing the role of a Pakistani boy. Rani Mukerji will team up for Kill Dil opposite Govinda.



Friday, 29 November 2013

Action Jackson (2014) :: 1st Look Poster & Still & On The Set Pic Ft. AJAY Devgn & Prabhudeva

 Action Jackson (2014) :: 1st Look Poster  Still & On The Set 


 ActionJackson Ajay Devgn-starrer 'Action Jackson' will hit cinema houses next year in April

Monday, 25 November 2013

6 पैक एब्स पाने के तरीके


सिक्स पैक की चाहत है तो इन बातों पर भी दें ध्यान...................

अपने फेवरेट बॉलीवुड सितारों की मजबूत बॉडी को देख आजकल के युवा पुरुषों पर भी जुनून चढ़ गया है कि वह भी उनके जैसे ही 6 पैक एब्‍स बनाएं। आखिर बनाएं भी क्‍यों‍ ना अब तो लड़कियों को भी वही लड़के भाते हैं, जो फिट और 6 पैक एब्‍स वाले हों। तो अगर आपकी भी तमन्‍ना है कि आप भी अपने मनपसंद हीरो की तरह बॉडी बनाएं तो पढे़ हमारा सुझाव
(1) मोटापा कम करें सिक्स पैक एब्स का मतलब है, पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हुए इसे बाहर न निकलने देना और शरीर का वजन नियंत्रित करना। इसलिये आज से ही अपने मोटापे पर नियंत्रण करना सीख लें।

(2) कार्डियो वर्कआउट लगातार कार्डियो वर्कआउट बहुत ही जल्‍द चर्बी को कम करता है। इसके लिये आप कसरत करें, जिसमें साइकिलिंग, दौड़ना, स्‍वीमिंग या फिर डासिंग करना हो सकता है। सप्ताह में कम से कम 4 दिन एक्सरसाइज जरूर करें। जिम ज्वाइन करेंगे तो रेगुलर एक्सरसाइज रुटीन का हिस्सा हो जाएगा और वहां ट्रेनर से मदद भी मिलेगी।

(3) छोटे आहार खाइये एब्‍स बनाने के लिये शरीर में हाई मैटाबॉलिज्‍़म बनाना बहुत जरुरी है, जिसमें थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ ना कुछ खाना जरुरी है। एक साथ खूब सारा खाना खा लेने से चर्बी बढती है। खाने में दूध, दालें और मछली शामिल करें और केक, बिस्कुट वगैरह खाने से बचें। अपनी डाइट में गेंहू, हरी सब्जियां और फल शामिल करें।

(4) ना मिस करें ब्रेकफास्‍ट रोज़ सुबह उठने के एक घंटे बाद ब्रेकफास्‍ट करने से शरीर में मैटाबॉलिज्‍़म बना रहता है। सलाह दी जाती है कि सुबह 8 बजे नाश्‍ता कर लें, 11 बजे स्‍नैक, 1 बजे दिन का भोजन, शाम 4 बजे चाय और बिस्‍कुट, 7 बजे रात का भोजन और 9 बजे कुछ हल्‍का फुल्‍का खा लेना चाहिये।

(5) क्रंचेज़ क्रंचेज़ बहुमुंखी वर्कआउट है जो कि पेट के नीचे की मासपेशियों को सही से तान देती हैं। जमीन पर लेट जाएं और अपने घुटनों को मोड़ लें, हाथों को सिर के पीछे रखें। अपने शरीर को अपने घुटनों से मिलाने की कोशिश करें। इस एक्‍सरसाइज से पेट के ऊपर और बीच की मासपेशियों पर असर पड़ता है

(6) लेग लिफ्ट लेग लिफ्टिंग ना केवल पेट के नीचे की मासपेशियों को मजबूत करता है बल्कि यह जांघ और घुटनों के पीछे की मसल्‍स को भी मजबूत बनाता है। दोनों पर पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं और फिर उन्‍हें अपने धड़ के पास लाने की कोशिश करे

बॉडी बिल्डिंग के टॉप फाइव फंडे.. FITNESS top five tips for body building SO Easy to make 6 PACKS ABBS


आपकी सेहत > फिटनेस

बॉडी बिल्डिंग के टॉप फाइव फंडे...... 

(1) चेस्ट के लिए ==  : चेस्ट को शेप देने के लिए फ्लैट डंबल प्रेस सबसे बेहतर एक्सरसाइज है। यह फ्लैट बेंच से इसलिए बेहतर है क्योंकि उसमें आपके हाथ एक सीमा से नीचे नहीं आते। बेंच करते वक्त रॉड जैसे ही आपकी चेस्ट से टच होती है आप उसे ऊपर की ओर धकेल देते हैं। वहीं डंबल प्रेस के मामले में आपकी चेस्ट पर कुछ आने जैसी बात ही नहीं होती। जितना आप डंबल को नीचे ले जाएंगे उतना प्रेशर आपकी चेस्ट पर बनेगा।
 flat dumbbell press
flat dumbbell press








(2)  पावर के लिए == ओवरऑल मसल बिल्डिंग और पावर के लिए बॉडी बिल्डरों की सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज है स्क्वेट। जो लोग इसे नहीं करते उन्हें लगता है कि यह सिर्फ पैरों की कसरत है पर जो लोग करते हैं वो जानते हैं कि ये कसरत मर्द बनाती है। यह एक्सरसाइज ग्रोथ हार्मोन को जबरदस्त तरीके से एक्टिवेट करती है। एक हैवी सेट लगा कर देखें, दिमाग की बत्ती जल जाएगी। एक और सबूत चाहिए तो हैवी स्क्वेट लगाने के बाद ब्रेंच प्रेस लगाएं आप नॉर्मल से ज्यादा वेट लगा पाएंगे।

HEAVY SQUAT EXERCISE

















(3) बाइसेप्स के लिए ==  : कसरतों की लंबी लिस्ट है और आप उन्हें आजमाते भी हाेंगे, पर...पर बारबेल कर्ल से बेहतर कुछ नहीं। जैसे स्क्वेट पैरों की एक मुकम्मल कसरत है वैसे ही बारबेल कर्ल बाइसेप्स की मुकम्मल एक्सरसाइज है। एक बात और आप अगर शुरुआती दौर में नहीं हैं तो बड़ी रॉड से कर्ल करें। 

PRIMARY MUSCLE: Biceps
SECONDARY MUSCLES: Forearms, Shoulders
EQUIPMENT: Barbell

If the Straight Barbell Hurts You..



(4)   ट्राइसेप्स ==  : आपके आर्म में 30 फीसदी हिस्सेदारी बाइसेप्स और 70 फीसदी ट्राइसेप्स की होती है। अगर आपको बड़े आर्म्स चाहिए तो बाइसेप्स की बजाय ट्राइसेप्स पर ज्यादा ध्यान दें। आपके ट्राइसेप्स के भी तीन हिस्से होते हैं और बेंच डिप्स ऐसी एक्सरसाइज है तो तीनों हिस्सों पर काम करती है। इसे आप बॉडी वेट के साथ और एक्सट्रा वेट के साथ भी कर सकते हैं।

Tone Those Triceps!



(5)  बाइसिकल क्रंच : सिक्स पैक की ओर बढ़ रहे हैं तो इस एक्सरसाइज को अपने शेड्यूल में जरूर शामिल करें। बाकी की क्रंचेस आमतौर पर एब्स के किसी एक हिस्से पर काम करती हैं पर ये एक साथ सिक्स पैक पर काम करती है। यहां ये बताना हम जरूरी समझते हैं कि ये सबसे ज्यादा फायदेमंद उस शख्स के लिए जिसका पेट फ्लैट और जो सिक्स पैक बनाने के लिए कसरत कर रहा हो।









FINALIY U GET SIX PACK LIKE THIS.......... 







............................................................................................................................................................................................................................................................................................

सिक्स पैक की चाहत है तो इन बातों पर भी दें ध्यान...................

अपने फेवरेट बॉलीवुड सितारों की मजबूत बॉडी को देख आजकल के युवा पुरुषों पर भी जुनून चढ़ गया है कि वह भी उनके जैसे ही 6 पैक एब्‍स बनाएं। आखिर बनाएं भी क्‍यों‍ ना अब तो लड़कियों को भी वही लड़के भाते हैं, जो फिट और 6 पैक एब्‍स वाले हों। तो अगर आपकी भी तमन्‍ना है कि आप भी अपने मनपसंद हीरो की तरह बॉडी बनाएं तो पढे़ हमारा सुझाव
(1) मोटापा कम करें सिक्स पैक एब्स का मतलब है, पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हुए इसे बाहर न निकलने देना और शरीर का वजन नियंत्रित करना। इसलिये आज से ही अपने मोटापे पर नियंत्रण करना सीख लें।

(2) कार्डियो वर्कआउट लगातार कार्डियो वर्कआउट बहुत ही जल्‍द चर्बी को कम करता है। इसके लिये आप कसरत करें, जिसमें साइकिलिंग, दौड़ना, स्‍वीमिंग या फिर डासिंग करना हो सकता है। सप्ताह में कम से कम 4 दिन एक्सरसाइज जरूर करें। जिम ज्वाइन करेंगे तो रेगुलर एक्सरसाइज रुटीन का हिस्सा हो जाएगा और वहां ट्रेनर से मदद भी मिलेगी।

(3) छोटे आहार खाइये एब्‍स बनाने के लिये शरीर में हाई मैटाबॉलिज्‍़म बनाना बहुत जरुरी है, जिसमें थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ ना कुछ खाना जरुरी है। एक साथ खूब सारा खाना खा लेने से चर्बी बढती है। खाने में दूध, दालें और मछली शामिल करें और केक, बिस्कुट वगैरह खाने से बचें। अपनी डाइट में गेंहू, हरी सब्जियां और फल शामिल करें।

(4) ना मिस करें ब्रेकफास्‍ट रोज़ सुबह उठने के एक घंटे बाद ब्रेकफास्‍ट करने से शरीर में मैटाबॉलिज्‍़म बना रहता है। सलाह दी जाती है कि सुबह 8 बजे नाश्‍ता कर लें, 11 बजे स्‍नैक, 1 बजे दिन का भोजन, शाम 4 बजे चाय और बिस्‍कुट, 7 बजे रात का भोजन और 9 बजे कुछ हल्‍का फुल्‍का खा लेना चाहिये।

(5) क्रंचेज़ क्रंचेज़ बहुमुंखी वर्कआउट है जो कि पेट के नीचे की मासपेशियों को सही से तान देती हैं। जमीन पर लेट जाएं और अपने घुटनों को मोड़ लें, हाथों को सिर के पीछे रखें। अपने शरीर को अपने घुटनों से मिलाने की कोशिश करें। इस एक्‍सरसाइज से पेट के ऊपर और बीच की मासपेशियों पर असर पड़ता है

(6) लेग लिफ्ट लेग लिफ्टिंग ना केवल पेट के नीचे की मासपेशियों को मजबूत करता है बल्कि यह जांघ और घुटनों के पीछे की मसल्‍स को भी मजबूत बनाता है। दोनों पर पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं और फिर उन्‍हें अपने धड़ के पास लाने की कोशिश करे


Bollywood Celebrities Childhood and Teenage Photos -------- must watch your star------


Bollywood Celebrities Childhood and Teenage Photos ..............     

SALMAN KHAN PICS....... 






  









AAMIR KHAN PICS.....











   



SHAHRUKH KHAN ..... PIC 



  












Kajol pic


















AMITABH BACHCHAN .............. PIC























SRIDEVI PIC...............................






















Susmita SEN.......................PIC























RANBIR KAPOOR PIC............... 

KATRINA KAIF PIC.................

RANI MUKHRJI PIC.........


 Anushka Sharma PIC............... 

ALIA BHATT PIC........................... 



Deepika Padukone ......PIC

Friday, 15 November 2013

How to Check Your Own Mobile Phone Number (100% Working)

Find your own mobile number Now you can find your own mobile number in your phone from your phone dial  aircel • Aircel • *234*4#  airtel • Airtel • *282#  reliance • Reliance • *1#  idea • Idea • *147*2*3#  docomo • docomo • *580#  vodaphone • Vodafone • *111*2#

Tuesday, 12 November 2013

Haider (2014) :: First Look Poster & Still Ft. Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor

Haider (2014) :: First Look Poster & Still Ft. Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor during Haider film shooting at Srinagar
haidar 1