Wednesday, 11 December 2013

रोमांटिक शायरी :: Heart Touching :: Hindi Shayari :: हिंदी शायरी › ›★★

★★ ★★ शायरी 1 › › तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, महोब्बत उस गरीब की निलाम होती है ... ★★ ★★ शायरी 2 › › अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा, मेरे दामन की दुआ तुझको मिल जाए, करना हो खाक तेरा आशियां जिसको, वो बिजली मेरे नशेमन पे गिर जाए.. ★★ ★★ शायरी 3 › › उनकी महोब्बत के अभी निशान बाकी है, नाम लब पर है और जान बाकी है, क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते है, तसल्ली है की शक्ल की पहचान बाकी है. . ★★ ★★ शायरी 4 › › फिर वही आलम फिर वही तन्हाई है, तुम ख्यालों मे तो चले आओ के रात को कटे तन्हाई । सज़ाएं खूब मिली उनसे दिल लगाने की, वो क्या बदल गए बदली नज़र जमाने की। ★★ ★★ शायरी 5 › › मौत मांगते हैं तो जिंदगी खफा हो जाती है, जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है, तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है.. ★★ ★★ शायरी 6 › › न कत्ल करते हैं, न जीने की दुआ देते हैं, लोग किस जुर्म की आखिर ये सज़ा देते है । मुझे तो होश नही, तुमको खबर हो शायद , लोग कहते है कि तुम ने मुझ को बर्बाद कर दिया । ★★ ★★ शायरी 7 › › . खामोश जिंदगी को क्यो आवाज दे रही हो, इस टूटे दिल को क्यों सजा दे रही हो। हमे भी याद रखे जब लिखें तारीफ गुलशन की, हमने भी लुटाया है चमन मे आशिया अपना । ★★ ★★ शायरी 8 › › आजमा कर देखिए हर शख्स को दुनिया में, वो पहले वफा दिखाते हैं, फिर दगा करते हैं, वफा करते हैं ताकि ऐतबार वो पा ले आपका, फिर बेवफाई का फर्ज वो अदा करते हैं। ★★ ★★ शायरी › › एक सिलसिला सा चल रहा है, दिल आंसुओं में गल रहा है कभी झांककर देखा अपने अंदर हर तरफ वहां कुछ जल रहा है आग लगी है रूह के धागे में जिस्म मोम सा पिघल रहा है बहुत साफ है मन का आईना आंसुओं से जब वो धुल रहा है ★★ ★★ शायरी › › जिन मजारों पे कोई फूल न दिखता हो, वो किसी आशिक के घर सा नजर आए। जो कफन को देखते हैं तेरे आंचल में, उसकी आंखों में तुमसे इश्क सा नजर आए। ★★ ★★ शायरी › › जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं। ★★ ★★ शायरी › › वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे, मैं तुझको भूल के जिंदा रहूं खुदा न करे। जब भी चाहें इक नई सूरत बना लेते हैं लोग, एक चेहरे पर कई चेहरे सजा लेते हैं लोग। ★★ ★★ शायरी › › ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहा तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहा तक हैं, वफा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफा कहा तक हैं ★★ ★★ शायरी › › दुख के श्मशान में एक कब्र है जीवन का, जिसे भी देखिए वो लाश सा नजर आए। दिल में हंसते हुए आए थे वो मैयत पे, चेहरे से जो गम में डूबे से नजर आए। ★★ ★★ शायरी › › सब कुछ है नसीब में, तेरा नाम नहीं है, दिन-रात की तन्हाई में आराम नहीं है, मैं चल पड़ा था घर से तेरी तलाश में आगाज तो किया मगर अंजाम नहीं है। ★★ ★★ शायरी › › मेरी खताओं की सजा अब मौत ही सही, इसके सिवा तो कोई भी अरमान नहीं है। कहते हैं वो मेरी तरफ यूं उंगली उठाकर, इस शहर में इससे बड़ा बदनाम नहीं है। ★★ ★★ शायरी › › साहिलों की तरह तुम मिले थे कहीं मेरे आंसू की लहरें बहे थे वहीं तुम भी हो ऐ मेरे दिल रेतीली जमीं ऐसे मंजर को तुम जिंदगानी लिखो ★★ ★★ शायरी › › दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं अब अंधेरा मिटेगा कैसे, तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं ★★ ★★ शायरी › › दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं अब अंधेरा मिटेगा कैसे, तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं ★★ ★★ शायरी › › जिंदगी तेरी इबादत मैं भला कैसे करूं, तुमसे तेरी ही शिकायत मैं भला कैसे करूं, दर्द को दिल में समेटा है मरने के लिए, अब कोई भी चाहत मैं भला कैसे करूं। ★★ ★★ शायरी › › एक दिन दिल तोड़ता है वो शख्स मुस्कुराकर, रो-रो के तब खुद ही से आप गिला करते हैं, होता है तजरबा ऐसा कि दुनिया की राह पे, आदमी से बच-बच कर आप चला करते हैं। ★★ ★★ शायरी › › फ़ासले ऐसे भी होंगे... फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था; सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था; वो कि ख़ुशबू की तरह फैला था मेरे चार सू; मैं उसे महसूस कर सकता था छू सकता न था; रात भर पिछली ही आहट कान में आती रही; झाँक कर देखा गली में कोई भी आया न था; ख़ुद चढ़ा रखे थे तन पर अजनबीयत के गिलाफ़; वर्ना कब एक दूसरे को हमने पहचाना न था; याद कर के और भी तकलीफ़ होती थी'अदीम'; भूल जाने के सिवा अब कोई भी चारा न था। ★★ ★★ शायरी › › मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है; जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ। इज़हार ★★ ★★ शायरी › › तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है; जिसका रास्ता बहुत खराब है; मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा; दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है। दर्द ★★ ★★ शायरी › › जब भी मिलता जब भी मिलता हूँ तुझसे; मेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती है; मेरी हर धड़कन ख़ामोश हो जाती है; तेरी सुरमई आँखों की कसम; मेरी मोहब्बत सरे-बाज़ार बदनाम हो जाती है; तेरी धुंधली यादें सरे-आम मुझको डसती हैं; जब भी चेहरे से तू नक़ाब उठाती है; तेरे दर्द का सिलसिला तब तक चलता रहता है; जब तक तू न नज़रें मेरे चेहरे से हटाती है; जब भी मिलता हूँ तुझसे; मेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती है। ग़ज़ल ★★ ★★ शायरी › › दर्द की महफ़िल में एक शेयर हम भी अर्ज़ किया करते हैं; न किसी से मरहम न, दुआओं कि उम्मीद किया करते हैं; कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं; हम इन आँसुओं को एक चेहरे के लिए पिया करते हैं| दर्द ★★ ★★ शायरी › › अपनी आँखों के समुंदर में उतर जाने दे; तेरा मुज़रिम हूँ, मुझे डूब के मर जाने दे; ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको; सोचता हूँ कहूँ तुझसे,मगर जाने दे! ★★ ★★ शायरी › › ★★ ★★ शायरी › ›

1 comment:

  1. Harrah's Cherokee Casinos & Resorts - MapYRO
    The following Harrah's Cherokee Casinos 광주 출장안마 & Resorts locations are 강릉 출장마사지 in 울산광역 출장마사지 Cherokee, NC, NC, NV, ARIA, CO, IL, 안동 출장안마 MI, NV, TN, VA, 밀양 출장샵 WV, TN, WY,

    ReplyDelete