मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,
पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था...!!
:-* :* O:) O:-) :'( :-* :* O:) O:-) :'(
चाँद भी छुप जाता है उसके मुस्कुरने से
दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने से
क्यों वो नही समझ पाते हैं हाल ए दिल मेरा
के जीना छोड़ देता है कोई उसके रूठ जाने से
:-* :* O:) O:-) :'( :-* :* O:) O:-) :'(
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है या खुदाया
मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती
:-* :* O:) O:-) :'(
ऐ दोस्त बांध ले कफन मे बिस्की की बोतल,
कब्र मेँ बैठकर पीया करेगे,
इन लङकियो से तो मिली बेवफाई,
अब भूतनियो से सेंटिग किया करेंगे.
:-* :* O:) O:-) :'(
किसी की नजरों से नजरें मिलाना प्यार नहीं होता ।
किसी के दिल में गुल खिलाना प्यार नहीं होता ।
प्यार तो एक सच्चाई है जिंदगी की यारों,
चाँद सितारों को जमीं पर लाना प्यार नहीं होता ।
Raat ka andhera kuch kehna chahta
hai,
Ye chand chandni ke saath rehna
chahta hai,
Hum to tanha hi khush thaa,
Magar pata nahi kyu ye dil kisi ke
saath rehna chahta hai…G
बात सिर्फ
इतनी सी थी की वो अच्छी लगती थी
.
.
.
बात अब इतनी बढ् गई है
'
कि अब उसके सिवा कोई अच्छा नही लगता
:-* :* O:) O:-) :'( :-* :* O:) O:-) :'(
किस काम की है ये वर्दी जो एक पुलिस वाले को मजबूत नहीं मजबूर बना देती है
:-* :* O:) O:-) :'(
बहुत चाहेंगे तुम्हे, मगर भुला ना सकेगे,
ख्यालों में किसी ओर को ला ना सकेंगे,
किसी को देखकर आँसु तो पोंछ लेंगे,
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे..
:-* :* O:) O:-) :'(
जीवन एक बार मिलता है, मौत भी एक
ही बार आती है, सच्चा प्यार साला दिन मे
17 - 18 बार हो जाता है।
:-* :* O:) O:-) :'( एक औरत भीख मांग रही थी: भाई..1 रुपया देदे..
3 दिनों से भूखी हूं..
.
.
आदमी: 3 दिनों से भूखी है तो 1 रुपए
का क्या करेगी?
.
.
.
भिखारी औरत: वजन नपवाऊंगी कि कितना कम
हो गया है!
:-* :* O:) O:-) :'( 2 जुड़वाँ बच्चे:
पहला: हंस के लोट पोत रहा था!
दूसरा: उदास था!
बाप: तुम इतना क्यों हंस रहे हो?
पहला: मम्मी ने इतनी ठण्ड में दोनों बार इसी को नेहला दिया!
:-* :* O:) O:-) :'( एक लड़की से उसकी शादी के बाद, पहली बार उसकी सहेली मिलने आती है।
वो आपस में बातें कर रही होती हैं तो लड़की उसे बताती है।
लड़की: मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज़ बाहर किसी लड़की से मिलते हैं।
सहेली हैरानी से बोली, "ओह्ह अब तुम क्या करोगी?"
.
लड़की : आज ही उनके पीछे अपने दोनों बॉयफ्रेंड्स को लगाती हूँ।
:-* :* O:) O:-) :'( क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी प्यारे,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है. ;(
:-* :* O:) O:-) :'( अपनी तक़दीर में तो कुछ
ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया..
:-* :* O:) O:-) :'( अगर इश्क करना हैं
तो जज्बातो को एहमियत
देना सिखो..........
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर
पर खत्म
हो जाती हैं....!!
:-* :* O:) O:-) :'( हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि,
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ.....
:-* :* O:) O:-) :'( शुकर मान के मेने तुझसे कभी "मुलाकात"
नहीं कि....
!! वरना !!
"तेरे दिल को तेरे खिलाफ कर
देता".........
:-* :* O:) O:-) :'( तुम कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके,
मुहब्बत कर लो मुझसे अगर मुझे मिटाना ही चाहते हो.
Thursday, 10 July 2014
Friday, 13 June 2014
Whatsapp Funny Nonvege Jokes (+18) You Must Laugh
खुद का जुगाड़!
एक बार एक मरीज़ बड़ी दुखी सी हालत में डॉक्टर के पास आया।
मरीज- डॉक्टर साहब, मेरा खड़ा नहीं होता।
डॉक्टर: क्यों?
मरीज़: पता नहीं डॉक्टर साहब, मैंने बहुत कोशिश की पर नाकाम ही रहा।
डॉक्टर ने अपनी एक सेक्सी सी नर्स को अंदर बुलाया और उसे कपडे उतारने को कहा। नर्स ने अपने कपडे उतार दिए।
डॉक्टर: देखो अब खड़ा हुआ?
मरीज़: नहीं डॉक्टर साहब।
डॉक्टर (नर्स से): अपनी ब्रा और पैंटी भी उतार दो।
नर्स ने जैसा डॉक्टर ने कहा वैसा ही किया।
डॉक्टर: अब देखो, अब खड़ा हुआ?
मरीज़: जी नहीं, डॉक्टर साहब।
डॉक्टर ने थोड़ी देर सोचा और मरीज़ से कहा, "ठीक है, तुम बाहर जाओ क्योंकि मेरा तो खड़ा हो गया है।"
♥¸„.-•~˜¨ ¨˜ˆ”°¹~•-.„¸ ║║╔║║╔╗ ║ ╠╣╠║║║║ ║ ║║╚╚╚╚╝ ♥ ◄╬►♥
मौत का राज़!
एक बार एक गाँव में एक परिवार में 3 लोग रहते थे। बाप और उसके 2 बेटे। उनके पास एक भैंस थी। जिंदगी मज़े में चल रही थी कि अचानक एक दिन उनकी भैंस मर गयी । सारा परिवार उदास हो गया। एक रात को बाप दुःख से रो रहा था, रोते-रोते वो घर के कुए के पास पहुंचा। कुएं से एक परी निकली और उसने पूछा, "क्यों रो रहे हो?"
बूढ़े ने कहा, "मेरी भैंस मर गयी है, मुझे उसका दुःख है।"
परी बोली, "मैं तुम्हारी भैंस को जिंदा कर दूँगी लेकिन एक शर्त है।"
बूढा बोला, "क्या शर्त है?"
परी बोली, "तुम्हें मुझे 5 बार चोदना पड़ेगा।"
बूढा मान गया और उसने परी को चोदना शुरू कर दिया। एक बार चोदा, दो बार चोदा, तीसरी बार चोदा पर चौथी बार में बूढा मर गया।
सुबह सब को पता चला तो दोनों भाई बड़े दुखी हुए।
अगली रात को बड़ा भाई रोता-रोता कुएं के पास आ गया। फिर परी आई और पूछा, "क्यों रो रहे हो?"
बड़े भाई ने कहा, "पहले हमारी भैंस मर गयी और अब बाप भी मर गया।"
परी ने कहा, "दोनों जिंदा हो सकते हैं लेकिन मेरी एक शर्त है।"
बड़े भाई ने पूछा, "क्या शर्त है?"
परी ने कहा, "तुम्हें मुझे 10 बार चोदना पड़ेगा।"
शर्त सुनकर बड़ा भाई भी मान गया। एक बार चोदा, पांच बार चोदा पर आठवीं बार में वो भी मर गया।
सुबह जब छोटे भाई को पता लगा उसे बड़ा दुःख हुआ।
रात को वो भी रोता-रोता उसी कुएं के पास आ गया फिर परी आ गयी। उसने उस से भी रोने का कारण पूछा। छोटे भाई ने कहा, "पहले हमारी भैंस मर गयी फिर बाप मर गया और अब भाई भी मर गया इस लिए रो रहा हूँ।"
परी ने कहा, "सब जिंदा हो सकते हैं लेकिन मेरी एक शर्त है।"
छोटे भाई ने शर्त पूछी तो परी ने अपनी शर्त बताई कि अगर तुम मुझे 20 बार चोद सको तो सब ज़िंदा हो जायेंगे।
छोटा भाई मान गया और वो शुरू हो गया। एक बार, पांच बार, दस बार, पंद्रह बार, बीस बार, पच्चीस बार, तीस बार और चालीसवीं बार परी मर गयी पर उसके वायदे के मुताबिक सब जिंदा हो गए। सब हैरान थे कि परी मर कैसे गयी। बड़े भाई ने छोटे भाई से पूछा, "परी मरी तो मरी कैसे?"
छोटे भाई ने जवाब दिया, "जब भैंस मर सकती है तो री क्या चीज़ थी?"
♥¸„.-•~˜¨ ¨˜ˆ”°¹~•-.„¸ ║║╔║║╔╗ ║ ╠╣╠║║║║ ║ ║║╚╚╚╚╝ ♥ ◄╬►♥
BAdi muddat Baad aj phone pe uski
Aawaz suni ..
.
.
.
. To # Dhadkte_DilNe kaha .. .
.
.
.
"Jaldi yaad kr # kaMin! kaun si wali ka Phone h
A Risky Question:
Aggar Ek Taraf Sher Khada Ho Aur Dusri Taraf - Mera Khada Ho; To Batao...
.
.
.
. .
Tum Kis Ki Taraf Jaoge?
Ab Hanso Mat Bolo - Jaan Pyari Hai Ya G¤¤nd!
♥¸„.-•~˜¨ ¨˜ˆ”°¹~•-.„¸ ║║╔║║╔╗ ║ ╠╣╠║║║║ ║ ║║╚╚╚╚╝ ♥ ◄╬►♥
किस महंगी पड़ गयी!
एक लड़के ने गाँव की एक लड़की पटाई हुई थी।
एक दिन वो उस से गाँव मिलने गया और उसको चूम कर बोला,"जानू, जब मैं तुम्हें पहले चूमता था तो तुम आँखें बंद कर लेती थी, पर अब नहीं ऐसा क्यों?
लड़की गुस्से से,"हरामखोर, पिछली बार जब मैंने आँखें बंद की थी तब तूने मेरे ब्लाउज में हाथ डाल कर 500 का नोट गायब कर दिया था।"
Monday, 5 May 2014
Nonvege Jokes 2014 +18 (ADULT only)
एक सहेली दूसरी सहेली से पूछती है, "यार ये लव मैरिज
और अरैंज मैरिज में क्या अंतर है?
दूसरी सहेली हँसते हुए बोलती है, "यार
सीधी सी बात है, लव मैरिज में लंड का साइज़ पहले से
पता होता है और अरैंज मैरिज में "नसीब
अपना अपना"।
#NaughtyGirls
【ツ】ะ㋚ะ 【ツ】ะ㋚ะ Cutest feeling in world...
.
.
.
.
.
When your eyes Try To get a single Look of your love In A Crowd..
.
.
.
& You Find that He/She Is Already Staring At YOU......!!
【ツ】ะ㋚ะ 【ツ】ะ㋚ะ
Girlfriend: Mai Apni Zindagi Me Koi Lamba Haath Marna Chahti Hu.
Pappu: Pagli, Tu Sirf Haath Maar... Lamba To Apne Aap Ho Jaayega!
【ツ】ะ㋚ะ 【ツ】ะ㋚ะ
GAND ke sath aksar ye ghatana ghat jati hai
Wah wah!
.
.
GAND ke sath aksar ye ghatna ghat jati hai.
Musibat koso door hoti hai, BAHENCHOD. GAND
Pahle Phat jati hai
【ツ】ะ㋚ะ
Sir -subah jab ladkiya uthti hai to aankhe Q masalti hai?
Madarchod student-Sir Q ki unke pass hamare jaise lavda nahi hota khujane ke liye.
【ツ】ะ㋚ะ
Agr asma tak Hamare hath jate?..
Agr asma tak Hamare hath jate?..
To chand-sitaare Gaye bhosdeme?..
Hum pariyo k bhi "BALLs" DABA K Ate
Saturday, 22 March 2014
Nonvege Jokes 2014 +18 adult joke
पप्पू की एक लड़की से काफी समय से सेटिंग चल रही थी।
बहुत दिनों तक मनाने के बाद वो सेक्स के लिए राज़ी हो गयी।
पप्पू ने शाम को उसे अपने घर बुलाया और बोला:
चलो आज हम एम्बुलेंस-एम्बुलेंस खेलते हैं।
लड़की: यह कैसी गेम है? मैंने तो आज तक इसका नाम नहीं सुना।
पप्पू(मुस्कुराते हुए): अरे, बहुत आसान है, जब मैं अपना लंड तुम्हारे अंदर डालूं और जब तुम्हे दर्द हो और तुम मुझ्हे रोकना चाहो तो बस तुम 'रेड लाइट-रेड लाइट' बोलना।
लड़की: ठीक है।
पप्पू ने जैसे ही उसके अंदर डाल कर 2-3 धक्के दिए तो लड़की दर्द के मारे चिल्ला उठी,
'रेड लाइट-रेड लाइट', रुक जाओ रेड लाइट, मर गयी रेड लाइट।
मगर पप्पू रुका नहीं और शैतानी हंसी हँसते हुए बोला,
"अरे बहन की लोड़ी, एम्बुलेंस भी कभी रेड लाइट पे रूकती है क्या?" ........~~~~>>>¤<<<~~~............~~~~>>>¤<<<~~~.... होशियार तोता!
एक बार एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कोई तोहफा ढूंढ रहा था
तो उसने देखा कि जानवरों की एक दुकान पर सेल का बोर्ड टंगा हुआ है।
वो झट से दुकान के अंदर घुस गया और इधर-उधर देखने लगा।
तभी उसे वहां पिंजरे में एक तोता दिखाई दिया, लेकिन सभी जानवरों की बिक्री नीलामी बोली से हो रही थी।
जब तोता नीलामी के लिए आया तो बोली सबसे ऊँची गयी पर आखिरी बोली उसी आदमी के नाम पर ही छूटी।
आदमी खुश हो गया और वह तोता लेकर बाहर निकल आया। बाहर आते-आते उसे ख्याल आया कि कहीं उसका चुतिया तो नहीं बना दिया। पता नहीं यह तोता बोलता भी है या नहीं।
वह वापिस दुकान में गया और मालिक से पूछा कि यह तोता सच में बोलता है या तुम लोगों ने मुझे चुतिया बना दिया है।
इससे पहले कि दुकानदार कुछ बोलता, तोते ने जवाब दिया, "साले हम तुम्हे चुतिया क्यों बनाएंगे तुझे तो यह भी नहीं पता चला कि तेरे खिलाफ बोली मैं खुद ही बड़ा रहा था।" ........~~~~>>>¤<<<~~~............~~~~>>>¤<<<~~~.... आ बैल मुझे मार!
एक बार जीजा अपनी साली को लेकर शहर से गांव लौट रहा था।
उसके हाथों में एक बाल्टी, एक छड़ी, बगल में एक मुर्गी और बकरी की रस्सी थी।
रात चांदनी थी और साली जवान।
अचानक साली बोली: मुझे आप के साथ चलने में डर लग रहा है। कहीं आप कुछ बदमाशी ना करने लगें।
जीजा: अरे मैं कैसे कोई बदमाशी कर सकता हूँ। मेरे तो दोनों हाथ घिरे हुए हैं, चाह कर भी मैं कुछ नहीं कर सकता।
साली: कैसे नहीं कर सकते? अभी अगर आप छड़ी ज़मीन में गाड़कर बकरी उसके साथ बांध दें और मुर्गी को बाल्टी के नीचे रख दें तो फिर जो चाहें कर सकते हो आप। ........~~~~>>>¤<<<~~~....एक बार एक आदमी ने पार्टी में एक लड़की को देख कर उससे पूछा कि
अगर वो उसे एक बार अपना टॉप उतार कर अपने बूब्स दिखाए तो वो उसे 500 रुपये देगा।
लड़की ने हाँ कर दी और 500 रुपये लेकर अपना टॉप उतार दिया।
आदमी की लालच बड़ी और बोला कि अगर तुम अपनी जीन्स उतार कर अपनी चूत दिखा दोगी तो मैं तुम्हें 1000 रुपये दूंगा।
लड़की ने 1000 रुपये लिए और अपनी जीन्स भी उतार दी।
यह देख कर आदमी का मन और ललचा गया और बोला कि
अगर तुम मेरे साथ सेक्स करोगी तो कितने पैसे लोगी?
लड़की: वही जो सबसे लेती हूँ 300 रुपये!........~~~~>>>¤<<<~~~............~~~~>>>¤<<<~~~....पप्पू की सर्कस!
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से: ये लो सर्कस के टिकट।
गर्लफ्रेंड टिकट गिनने के बाद: इसमें तो दो टिकट कम हैं।
मम्मी, डैडी, भइया, भाभी और मुन्ना सब जा सकते हैं, पर हमारे दो टिकट कहाँ हैं?
क्या हम सर्कस देखने नहीं जा पाएंगे?
पप्पू: सर्कस का तो मुझे भी बहुत शौंक है, मगर उन सब के सामने हम अपने करतब
नहीं दिखा पाते। अब तीन घंटे हमारा शो चलेगा! ........~~~~>>>¤<<<~~~.... Shoaib Malik : "We are going to win this game"
.
.
.
.
Sania Mirza : "No ullu banaving, no ullu
banaving"
Friday, 21 March 2014
हिंदी में शायरी › earn money online
http://bit.ly/1iJIwBF
or
http://bit.do/PaisaHiPaisaAaiga
Hi Frnd!
Are you looking for Online Part-time jobs along with your regular job ?
1. Join S picetomail.com for Free & Get Rs.100 as Instant Bonus!!
2. Earn Rs.500/- per Week by Just Reading their advertisment E-mails Daily.
3. Refer your Friends & Get Rs.3/- for each Friends, this will go on for 5 levels.
4. Login Daily and Get Monthly Bonus Rs.20/- into your Account..
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
Fall in love when you are ready, not when you’re lonely
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
A boy’s sleepy voice is seriously the sexiest thing ever.
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
If you always do what you have always done, you will always get what you have always got
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
If you always do what you have always done, you will always get what you have always got
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
“Memories were fine but you couldn’t touch them, smell them or hold them. They were never exactly as the moment was, and they faded with time.”
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
लोगों ने कहा तुम उसको याद क्यों करते हो;
जो तुम्हे याद ही नहीं करता;
तड़प कर दिल बोला;
मोहब्बत करने वाले कभी मुक़ाबला नहीं करते।
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो;
प्यार कितना है आजमा कर देखो;
तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत;
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो।
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
ना इश्क़ का इज़हार किया, ना ठुकरा सके हमें वो;
हम तमाम ज़िंदगी मज़लूम रहे, उनके वादा मोहब्बत के।
~
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
कहते हैं लोग खुदा की इबादत है;
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है;
चैन न आए दिल को, रात जाग के गुजरे;
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
Ab tak jitni ladkiya mili koi tere type ki nhi ,,
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
इंसान अगर प्यार में पड़े तो ग़म में पड़ ही जाता है;
क्योंकि प्यार किसी को चाहे जितना भी करो, थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है। True Lines..!!
Zindagi Ki Sabse Badi
Haar
KisiKi Aankho Me Aansu Aapki
Wajah Se
Aur Zindagi Ki Sabse Badi
Jeet
Kisi Ki Aankho Me Aansu Apke
Liye..!!
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही पहचाना मुझे...
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
To achieve something you’ve never had before, you must do something you’ve never done before.
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
"I did three things today;
miss you,
miss you,
and
miss you."
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा क्युँ है, जिसको हम चाहें वही रूलाता क्युँ है, मेरे रबा अगर वो मेरा नसीब नही तो.. ऐसे लोगों से हमें मिलाता क्युँ है......
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: :: .
:;:+¤===:>><<:<<:¤:: ::
झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,
मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने...
Friday, 7 March 2014
हिंदी में शायरी ›
हिंदी में शायरी ›
Respect every drop of water, either from Sky or from Eye.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
Log khte h Tajmahal "hasin"h
hum kahte h..humara Dost"hasin"hai
Taj ko To pattharo se sajaya hai
MAGAR mere"DOST"ko khud "RAB" ne banaya hai ..
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
Khuda Ne Mujhse Kaha...
Ishq Na Kar
Tu Deewana Ho Jayega.....
Maine Kaha Aey Khuda...
Tu Message Padhnewale Se To Mil....
Tujhe Bhi Ishq Ho Jayega.....
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
♥♥ हर् स्कूल में लिखा होता है, "
"असूल " तोडना मना है .....!!
हर बाग में लिखा होता है ,
"फूल " तोडना मना है ..!!
हर खेल मैं लिखा होता है ,
"रूल " तोडना मना है ..!!
.
.
काश ..!!
.
.
मोहब्बत और दोस्ती मैं
भी लिखा होता की ..,
किसी का "दिल "
तोडना मना है ..!"
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
तू चाँद है शरमाया ना कर,
फूल से चेहरे को मुरझाया ना कर,
जब तक हम ज़िंदा है तेरे दोस्त बन कर
तब तक किसी बात से घबराया ना कर.....
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
Mat Gussa karo kisi par itna,
ki waqt ke Faasle par aapko bhi afsos ho jaaye.
Kal kya pata aap miss kare,
aur wo hamesha ke liye miss ho jaye..
.
...
...
...
...
...
...
...
...
....
...
...
...
...
...
...
...
...
...
Sometimes you want to lay down and cry.
Sometimes you want to stand up and fly.
All i want to do is not live in a lie ..
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
Khusiya Batorate Batorate ..
Umar Gujar Gayi..
Par Khush Na Ho Sake..
-ek Din AHESAS huA .KHUSH to wo log the JO KHusiya bat RAHE THE ..
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ....
.
...
...
...
...
...
...
...
...
...
"साथ साथ धूमते है हम दोनो रात भर,
लोग मुझे आवारा और उसे चाँद कहते है...... !!
.
...
...
...
...
...
...
...
...
.
...
...
...
...
...
...
...
...Beautifully said
Alexender the great:
"sir What's the
difference between
"like" n "love"?
Socrat's answer was a masterpiece:
"When u like a flower, u just pluck it.
But when u love a flower,
u water it daily..!
.
...
...
...
...
...
...
...
...
बहुत चाहेंगे तुम्हे,
मगर भुला ना सकेगे, ख्यालों में किसी ओर को ला ना सकेंगे,
किसी को देखकर आँसु तो पोंछ लेंगे,
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे....
.....
.
...
...
...
...
...
...
...
....
उस नज़र को मत देखो;
जो आपको देखने से इनकार करती है;
दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो;
जो सिर्फ आपका इंतजार करती है।
Tuesday, 25 February 2014
Bang Bang (2014) ft.Hrithik Roshan and Katrina Kaif 1st Look Poster **Exclusive**
Bang Bang (2014) ft. Hrithik Roshan & Katrina Kaif
1st Look Poster **Exclusive**
1st Look Poster **Exclusive**
................................................................................. Bang Bang is an upcoming Hindi action thriller film directed by Siddharth Raj Anand. The film features Hrithik Roshan and Katrina Kaif in lead roles. Bang Bang is being produced by Fox Star Studios. It is an official remake of the Tom Cruise-Cameron Diaz starrer, Knight and Day.
he stunts are designed by Andy Armstrong who was working on Spider Man 2.
Mast Kalander (Mika Singh) FT. Yo Yo Honey Singh MP3 SONG * iTUNE Rip* Download 320 KBPS
Mast Kalander (Mika Singh) FT. Yo Yo Honey Singh MP3 SONG * iTUNE Rip* Download 320 KBPS.........................
Saturday, 15 February 2014
Mere Mahboob Qayamat Hogi Ft. Yo Yo Honey Singh ( Rap Mix) * iTunes Rip* 320 KBPS
Mere Mahboob Qayamat Ft. Yo Yo Honey Singh ( Rap Mix)
download link ------>>> MP3 Download
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी
तेरी गली मैं आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज ये वहशत होगी
और रहे वो
तूने ओ सनम ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
आज रुसवा...
II
मेरे महबूब...
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब...
मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुज़र
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया
ऐ शमा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे नफरत होगी
आज रुसवा...
lyric-------
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी
तेरी गली मैं आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज ये वहशत होगी
तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो
तुझसे परे
तूने ओ सनम ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
आज रुसवा...
II
मेरे महबूब...
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब...
मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुज़र
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया
ऐ शमा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे नफरत होगी
आज रुसवा...
Friday, 14 February 2014
Sad Shayari 2 :: कुछ दर्द भरी शायरी 2 :: हिंदी में शायरी
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा क्युँ है,
जिसको हम चाहें वही रूलाता क्युँ है,
मेरे रबा अगर वो मेरा नसीब नही तो..
ऐसे लोगों से हमें मिलाता क्युँ है...
«««««««««««««««««« ये आँसु प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को दुल्हन तु बना लेना मगर सुन ले...
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता ««««««««««««««««««
सोचा की आज फिर से महोब्बत कर लूँ.. फिर से उनकी आँखे अपनी आँखों से पढ लूँ.. उनकी हर बात पर मैं ऐतबार कर लूँ.. पर जब आँख खुली तो वो एक सपना था.. वो दूर जा चुका था जो कल तक अपना था.. ««««««««««««««««««
बहुत चाहेंगे तुम्हे, मगर भुला ना सकेगे, ख्यालों में किसी ओर को ला ना सकेंगे, किसी को देखकर आँसु तो पोंछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे.. «««««««««««««««««« ना तंग करो इतना, हम सताऐ हुऐ हैं, महोब्बत का गम दिल पे उठाऐ हुऐ हैं, खिलौना समझ कर हम से ना खेलो, हम भी उसी खुदा के बनाऐ हुऐ हैं.. ««««««««««««««««««
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है, हँसने वालो को क्या पता, रोने वाला किस कदर रोया है, ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम, जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है..!! ««««««««««««««««««
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे .. दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे.. कई बार सोंचा कह दू हाल-ए-दिल उससे.. पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे.. ««««««««««««««««««
घांव इतना गहरा है बयां क्या करे, हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे, जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें, अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे. «««««««««««««««««« ना जीने की खुशी ना मरने का गम, बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम, जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे, मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.. ««««««««««««««««««
हम रात भर समेटते रहे टुकड़े दिल के, कल कोई तोड़ गया था यू गैरों मिल के, पूछ ही ना पाये , उनसे सबब बेरुखी का, रह गये खामोश, अपने लवों को सिल के, रोकना चाहा बहुत, उन्हें भी तुम्हारी तरह, बह गये अश्क, यू मेरी आँखो से निकल के, कुछ सहमा सहमा सा था, कल मंजर सारा, जुवां भी खामोश थी, हाल देखे जो दिल के, कुछ यू हो गया है, अब हाल इस दिल का, जैसे कोई फूल मुरझा गया हो, खिल क़े, शौक बाकी है, गर दिल तोड़ने का तो कह दो, माँग लाऊ, एक और दिल खुदा से मिल के, ««««««««««««««««««
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे, थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे, हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह, जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे. «««««««««««««««««« दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह, या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नहीं...
सोचा की आज फिर से महोब्बत कर लूँ.. फिर से उनकी आँखे अपनी आँखों से पढ लूँ.. उनकी हर बात पर मैं ऐतबार कर लूँ.. पर जब आँख खुली तो वो एक सपना था.. वो दूर जा चुका था जो कल तक अपना था.. ««««««««««««««««««
बहुत चाहेंगे तुम्हे, मगर भुला ना सकेगे, ख्यालों में किसी ओर को ला ना सकेंगे, किसी को देखकर आँसु तो पोंछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे.. «««««««««««««««««« ना तंग करो इतना, हम सताऐ हुऐ हैं, महोब्बत का गम दिल पे उठाऐ हुऐ हैं, खिलौना समझ कर हम से ना खेलो, हम भी उसी खुदा के बनाऐ हुऐ हैं.. ««««««««««««««««««
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है, हँसने वालो को क्या पता, रोने वाला किस कदर रोया है, ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम, जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है..!! ««««««««««««««««««
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे .. दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे.. कई बार सोंचा कह दू हाल-ए-दिल उससे.. पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे.. ««««««««««««««««««
घांव इतना गहरा है बयां क्या करे, हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे, जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें, अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे. «««««««««««««««««« ना जीने की खुशी ना मरने का गम, बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम, जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे, मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.. ««««««««««««««««««
हम रात भर समेटते रहे टुकड़े दिल के, कल कोई तोड़ गया था यू गैरों मिल के, पूछ ही ना पाये , उनसे सबब बेरुखी का, रह गये खामोश, अपने लवों को सिल के, रोकना चाहा बहुत, उन्हें भी तुम्हारी तरह, बह गये अश्क, यू मेरी आँखो से निकल के, कुछ सहमा सहमा सा था, कल मंजर सारा, जुवां भी खामोश थी, हाल देखे जो दिल के, कुछ यू हो गया है, अब हाल इस दिल का, जैसे कोई फूल मुरझा गया हो, खिल क़े, शौक बाकी है, गर दिल तोड़ने का तो कह दो, माँग लाऊ, एक और दिल खुदा से मिल के, ««««««««««««««««««
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे, थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे, हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह, जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे. «««««««««««««««««« दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह, या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नहीं...
Wednesday, 12 February 2014
Sad Shayari :: कुछ दर्द भरी शायरी :: हिंदी में शायरी
Chahat Ki Raah Me Bhikhre Armaan Bhut Hai,
Hum Uski Yaad Me Pareshan Bhut Hai,
Woh Har Baar Dil Todta Hai Ye Kah Kr,
Meri Ummedon Ki Duniya Me Abi Mukaam Bahut Hai.... ««««««««««««««««««
Kafan na dalo mere Chehre par . . . mujhe Aadat hai muskuraney ki . . . aaj ki raat na dafnao mujhe yaroon . . . aaj umeed hai unke Aane ki . . ... ««««««««««««««««««
Aap kisi se pyar karte hai ??? shayad aapka jawab ha hoga... ab aapse kuch puchta hu ?? aap apne pyar ke liye kya kar sakte hai?? aap kahege ...kuch bhi... jaan de sakte hai ?? shayad jawab haa hoga... chaand taare tod kar la sakte hai ? shayad iska jawab bhi haa hoga... aakhiri sawal..... agar aapki fight aapke pyar se ho jae to aap use sorry kahege ? iska jawab hoga nahiiii ....bcz ego hurt hota hai maafi maangne se zara sochiye jis pyar ke liye aap jaan b de sakte hai us pyar se sorry kehne me kaisi sharm , magar esa hota hai choti2 baato me log ek dusre se juda ho jaate hai magr sorry nahi kehte , ek chota sa wrd kaise hamaari zindagi badal sakta hai ye aap samjh sakte hai ...... ««««««««««««««««««
Na Jine ki Khushi Na Marne ka Gum, Unse Milne ki Dua Bhi Nahi Karte Hum, Jite Hai isliye ke sayad wo Ek Din Ayenge, Marte Isliye Nahi ki wo Akele Reh Jayenge ♥♥ ««««««««««««««««««
"खूबसूरत होते हैं वो पल ,जब पलकों में सपने होते हैं चाहे जितने भी दूर रहें ,अपने तो अपने होते है..!!!!!" «««««««««««««««««« ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ , तेरी गलियों में फिरना ही मुझे अच्छा सा लगता है मैं रास्ता याद रखता हूँ, ठिकाना भूल जाता हूँ , बस इतनी बात पर मैं लोगों को अच्छा नहीं लगता मैं नेकी कर तो देता हूँ, जताना भूल जाता हूँ , शरारत ले के आखों में वो तेरा देखना तौबा मैं नज़रों पे जमी नज़रें झुकाना भूल जाता हूँ , मोहब्बत कब हुई कैसे हुई सब याद है मुझको, मगर फिर भी मोहब्बत, को भुलाना भूल जाता हूँ ««««««««««««««««««
Khafa Bhi Rehte Hain Or Wafa Bhi Krte Hain, Is Tarha Apne Pyar Ko Bayan Bhi Krte Hain... Jane Kaisi Narazgi Hai Meri Unse, Khona Bhi nhi Chahte Hain Aur Pane Ki Dua Bhi nhi Karte Hain ««««««««««««««««««
हम तो शायर न थे कभी... शायरी तो उनकी यादों ने सिखा दी हमे !! हम तो आशिक न थे कभी...... आशिकी तो उनकी बातों ने सिखा दी हमे !! हम तो दीवाने न थे कभी.... दीवानगी तो उनके प्यार ने सिखा दी हमे !! शब्दों को प्यार भरे अल्फाजों में बोलने वाले तो हम न थे.... इस तरह बोलना उनकी मोहब्बत ने सिखा दिया हमे !! अपने प्यार का इज़हार करने वाले तो हम न थे..... लेकिन उनके "इकरार" ने "इज़हार" करना भी सिखा दिया हमे !! ««««««««««««««««««
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो.. मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो.. तेरी महोब्तमें हम सब कुछ खो बैठे.. जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो.
.. «««««««««««««««««« Wo paas hi nahi aaye izhaar kya karte, khud bane nishana shikar kya karte, mar gaye par khuli rakhi aankhe, isse jyada kisi ka intezaar kya karte....!! «««««««««««««««««« े· Tere Pyar Me Do Pal Ki Zindgi Bahut Hai, Ek Pal Ki Hansi Aur Ek Pal Ki Kushi Bahut Hai, Ye Dunia Mujhe Jane Ya Na Jane, Teri Ankhe Muje Pehchane Yahi Bahut Hai.... «««««««««««««««««« · Koi Samjhe Na Humko Beshak Par Aap To Samjhte Hain, Apna Banate Hain Mere Har Gam Ko Tabhi To Hum Sambhalte Hain, Khuda Har Ek Khushi De Aapko Har Ek Gam Humko Naseeb Ho, Bas Yahi Dil Mei Sochkar Har Ek Dua Karte Hain…
पत्थर से प्यार किया नादान थे हम, गलती हमसे हुई इन्सान है हम, आज जिन्हें हमसे बात करने में तकलीफ होती है, कभी वो कहते थे उनकी जान है हम... «««««««««««««««««« इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है..! ««««««««««««««««««
देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है, कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है, ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास, मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…! ««««««««««««««««««
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा, तब उसने भी इसे आजमाया होगा.. हमारी औकात ही क्या है, कमबख्त इश्क ने तो खुदा को भी रुलाया होगा! ««««««««««««««««««
याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो? दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे. खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे? ««««««««««««««««««
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है! उनके खतो को पानी में बहाकर आए है . कोई निकाल न ले उन्हें पानी से… इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है ! ««««««««««««««««««
Kafan na dalo mere Chehre par . . . mujhe Aadat hai muskuraney ki . . . aaj ki raat na dafnao mujhe yaroon . . . aaj umeed hai unke Aane ki . . ... ««««««««««««««««««
Aap kisi se pyar karte hai ??? shayad aapka jawab ha hoga... ab aapse kuch puchta hu ?? aap apne pyar ke liye kya kar sakte hai?? aap kahege ...kuch bhi... jaan de sakte hai ?? shayad jawab haa hoga... chaand taare tod kar la sakte hai ? shayad iska jawab bhi haa hoga... aakhiri sawal..... agar aapki fight aapke pyar se ho jae to aap use sorry kahege ? iska jawab hoga nahiiii ....bcz ego hurt hota hai maafi maangne se zara sochiye jis pyar ke liye aap jaan b de sakte hai us pyar se sorry kehne me kaisi sharm , magar esa hota hai choti2 baato me log ek dusre se juda ho jaate hai magr sorry nahi kehte , ek chota sa wrd kaise hamaari zindagi badal sakta hai ye aap samjh sakte hai ...... ««««««««««««««««««
Na Jine ki Khushi Na Marne ka Gum, Unse Milne ki Dua Bhi Nahi Karte Hum, Jite Hai isliye ke sayad wo Ek Din Ayenge, Marte Isliye Nahi ki wo Akele Reh Jayenge ♥♥ ««««««««««««««««««
"खूबसूरत होते हैं वो पल ,जब पलकों में सपने होते हैं चाहे जितने भी दूर रहें ,अपने तो अपने होते है..!!!!!" «««««««««««««««««« ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ , तेरी गलियों में फिरना ही मुझे अच्छा सा लगता है मैं रास्ता याद रखता हूँ, ठिकाना भूल जाता हूँ , बस इतनी बात पर मैं लोगों को अच्छा नहीं लगता मैं नेकी कर तो देता हूँ, जताना भूल जाता हूँ , शरारत ले के आखों में वो तेरा देखना तौबा मैं नज़रों पे जमी नज़रें झुकाना भूल जाता हूँ , मोहब्बत कब हुई कैसे हुई सब याद है मुझको, मगर फिर भी मोहब्बत, को भुलाना भूल जाता हूँ ««««««««««««««««««
Khafa Bhi Rehte Hain Or Wafa Bhi Krte Hain, Is Tarha Apne Pyar Ko Bayan Bhi Krte Hain... Jane Kaisi Narazgi Hai Meri Unse, Khona Bhi nhi Chahte Hain Aur Pane Ki Dua Bhi nhi Karte Hain ««««««««««««««««««
हम तो शायर न थे कभी... शायरी तो उनकी यादों ने सिखा दी हमे !! हम तो आशिक न थे कभी...... आशिकी तो उनकी बातों ने सिखा दी हमे !! हम तो दीवाने न थे कभी.... दीवानगी तो उनके प्यार ने सिखा दी हमे !! शब्दों को प्यार भरे अल्फाजों में बोलने वाले तो हम न थे.... इस तरह बोलना उनकी मोहब्बत ने सिखा दिया हमे !! अपने प्यार का इज़हार करने वाले तो हम न थे..... लेकिन उनके "इकरार" ने "इज़हार" करना भी सिखा दिया हमे !! ««««««««««««««««««
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो.. मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो.. तेरी महोब्तमें हम सब कुछ खो बैठे.. जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो.
.. «««««««««««««««««« Wo paas hi nahi aaye izhaar kya karte, khud bane nishana shikar kya karte, mar gaye par khuli rakhi aankhe, isse jyada kisi ka intezaar kya karte....!! «««««««««««««««««« े· Tere Pyar Me Do Pal Ki Zindgi Bahut Hai, Ek Pal Ki Hansi Aur Ek Pal Ki Kushi Bahut Hai, Ye Dunia Mujhe Jane Ya Na Jane, Teri Ankhe Muje Pehchane Yahi Bahut Hai.... «««««««««««««««««« · Koi Samjhe Na Humko Beshak Par Aap To Samjhte Hain, Apna Banate Hain Mere Har Gam Ko Tabhi To Hum Sambhalte Hain, Khuda Har Ek Khushi De Aapko Har Ek Gam Humko Naseeb Ho, Bas Yahi Dil Mei Sochkar Har Ek Dua Karte Hain…
पत्थर से प्यार किया नादान थे हम, गलती हमसे हुई इन्सान है हम, आज जिन्हें हमसे बात करने में तकलीफ होती है, कभी वो कहते थे उनकी जान है हम... «««««««««««««««««« इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है..! ««««««««««««««««««
देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है, कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है, ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास, मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…! ««««««««««««««««««
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा, तब उसने भी इसे आजमाया होगा.. हमारी औकात ही क्या है, कमबख्त इश्क ने तो खुदा को भी रुलाया होगा! ««««««««««««««««««
याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो? दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे. खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे? ««««««««««««««««««
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है! उनके खतो को पानी में बहाकर आए है . कोई निकाल न ले उन्हें पानी से… इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है ! ««««««««««««««««««
Friday, 7 February 2014
Whatsapp Funny Nonvege Jokes (+18) You Must Laugh
पत्नी आज जब मैँ अपनी ब्रा उतार रही थी तब एक लड़का मुझे देख रहा था
पति-तो तुमने क्या किया ?
पत्नी -ब्रा से अपना मुँह ढ़क लिया
↑↓ ☆ ★★ ★★ ↓↑ ☆ ↓↓↓↓↓↓
अध्यापक-साँप भी मर जाऐ और लाठी भी न टूटे दो शब्दो मेँ समझाओ ? छात्र -मुठ मारना लड़का -
मैँ 20 साल का हूँ तुम कितने साल की हो ? लड़की -20 साल की । लड़का -तो फिर चले ? लड़की-कहाँ ? लड़का -बाथरुम मेँ । लड़की -क्यूँ ? लड़का -20 -20 खेलने ।
एक नवाब की शक्ल एक धोबी से मिलती थी नवाब ने धोबी से पूछा कि क्या तेरी माँ हमारे यहाँ काम करती थी ? धोबी -नहीँ मेरे पिता जी करते थे
लड़का लड़की से - जब भी जुँबा पे तेरा नाम आता है यह हाथ नीचे चला जाता है तुझे पाने के लिये कुछ भी कर जाँऊगा एक बार दे दे नहीँ तो हिला हिला कर मर जाँऊगा
प्रेमिका ऐसी हो की 10 लोगो के बीच खड़ी हो सके! ऐसी भी नहीं जिसे देख कर 10 लोगो का खड़ा हो जाये!
Latest gaali for bewafa girlfriend Aaj tu bhool hi chuki hai toh itna yaad rakhna... Bhenchod Yeh toh pyaar ka bhram tha warna itna chodta k ghar tak bacche dete hue jaati.
जंगल में एक दिन गधे को ठरक चढ़ी हुई थी, हिम्मत करके वो शेरनी के पास गया और उसको बोला- आई लव यू डार्लिंग ! शेरनी ने सुना और गुस्से से बोली- चल चल, अपनी शक्ल देखी है तूने, चल निकल भाग इधर से ! गधा- अरी, शक्ल को मार गोली ! एक बार जरा नीचे तो देख मेरे ! शेरनी- “ऑह, वाओ आई लव यू टू जानू !
रहीम चाचा बाजार से खटिया खरीद कर धर जा रहे थे रास्ते में- ईकबाल-कितने मे लाये? चाचा- 800 रू. मे ईकबाल- मरवा आए गांड…600 रू मे तो चारमीनार बाजार मे मिल जाती थोडा आगे चलने पर माजिद- चाचा कितने की लाए चाचा-600 की माजिद- मरवा आए गांड…400 मे तो सुल्तान बाजार मे मिल जाती फिर थोडा आगे चलने पर… ईमरान- और चाचा कहां से आ रहे हो? चाचा- गांड मरवा के… ईमरान- तो खटिया भी खुद ही लेकर गये थे… ==========
Very Touching.. Santa : Kal pehli baar maine girlfriend ki yaad bhulane k liye Sharab ki Botal ka Sahara liya.. Banta : Phir kya hua ? Santa : Hona kya tha… Lund fas gaya Bottle mein.!! ==========
एक दिन संता ने अपने पड़ोस में रहने वाले आदमी से बोला," यार तेरी बीवी बड़ी खर्चीली है।" पडोसी: नहीं तो मेरी बीवी तो बहुत ही समझदार है और कभी मेरा फ़ालतू खर्चा नहीं करवाती। परन्तु तुमने ऐसा क्यों कहा? संता: अरे कुछ नहीं बस वैसे ही, अच्छा एक बात बता, क्या 48 साल के बाद औरत को बच्चा हो सकता है?" पडोसी: नहीं यार ये तो बहुत ही मुश्किल है। क्यों क्या हुआ? संता: तो चुतिये तू अपनी बीवी को समझा ना, ऐसे ही फालतू में कंडोम खरीदने में मेरे पैसे खर्च करवाती रहती है। ==========
एक बार एक मुस्लिम बच्चे का खतना हो रहा था, तो उसकी माँ बोली," इसका लंड इसके चाचा जैसा नोकदार बनाना।" चाची बोली,"नहीं-नहीं इसके मामू जैसा गोल और टोपीदार बनाना"। यह सुन बच्चे कि बहन बोली, "टोपीदार से तो सीधा और लंबा ठीक रहता है, फूफाजी का भी ऐसा ही तो है बिना रुके बड़े आराम से अंदर चला जाता है।" तभी मौसी बोली, "आप किसी के चक्कर में मत पड़ो, जीजा जी जैसे साधारण लंड का कोई जवाब नहीं।" यह सब सुन खतना करने वाला परेशान हो गया तो अपना पजामा उतार कर अपना लंड दिखाते हुए बोला, वैसे फैशन तो यह चल रहा है आज कल, बाकि आपकी मर्ज़ी है। " ↑↓ ☆ ★★ ★★ ↓↑ ☆ ↓↓↓↓↓
↓ एक आदमी की बाइक पंचर हो गई किसी तरह वो उसको लेकर एक सर्विस स्टेशन में पंहुचा वहाँ जाके पंचर लगाने वाले लड़के से बोला. आदमी: "बाइक घसीट घसीट के गांड फट गई" लड़के ने कन्फ्यूज़ हो के पुछा : "पहले पंचर कहाँ लगाऊ गांड पे या फिर बाइक में "
ज्योतिषी -लण्ड दिखाओ । लड़के ने लण्ड दिखाया । ज्योतिषी -इस साल नौकरी लगेगी । लड़का -लण्ड क्यूँ देखा ? ज्योतिषी-मुठ मारते मारते हाथ की रेखा लण्ड पे आ गई है
पत्नी -नँगे क्योँ घूम रहे हो?पड़ोसन आपका लण्ड देख लेगी पति -उससे क्या होगा ? पत्नी -वह सोचेगी कि मैने आपका पैसा देख के शादी की है
एक बुढ़ा लड़की से प्यार करते करते कांपने लगा! लड़की: क्या हुआ? बुढ़ा: पता नहीं पानीनिकलने वाला है या आत्मा! ↑↓ ☆ ★★ ★★ ↓↑ ☆ ↓↓↓↓↓↓
मुर्गा मुर्गी से मै तुम्हारे लिये कुछ भी कर सकता हूँ मुर्गी - एक अंडा देकर दिखाओ यह सुनते ही मुर्गे की गांड फट गयी
एक आदमी अपने सेक्रेटरी के साथ डागी स्टाइल मेँ सेक्स करने के बाद घर देर से पहुँचा तो पत्नी ने पूछा देर क्योँ ? पति -आज कार्यालय मे कुत्तो की तरह काम कर रहा था
गर्लफ्रेँड -आज मैँ तुम्हे वह जगह दिखाँऊगी जहाँ मेरा ऐपेन्डिक्स का आपरेशन हुआ था लड़का उत्तेजित हो गया लड़की -ये देखो गुप्ता नर्सिंग होम
..............................................................................
(1) Ladko Ko Touch Screen Phone Kyu Nahi Pasand?
अध्यापक-साँप भी मर जाऐ और लाठी भी न टूटे दो शब्दो मेँ समझाओ ? छात्र -मुठ मारना लड़का -
मैँ 20 साल का हूँ तुम कितने साल की हो ? लड़की -20 साल की । लड़का -तो फिर चले ? लड़की-कहाँ ? लड़का -बाथरुम मेँ । लड़की -क्यूँ ? लड़का -20 -20 खेलने ।
एक नवाब की शक्ल एक धोबी से मिलती थी नवाब ने धोबी से पूछा कि क्या तेरी माँ हमारे यहाँ काम करती थी ? धोबी -नहीँ मेरे पिता जी करते थे
लड़का लड़की से - जब भी जुँबा पे तेरा नाम आता है यह हाथ नीचे चला जाता है तुझे पाने के लिये कुछ भी कर जाँऊगा एक बार दे दे नहीँ तो हिला हिला कर मर जाँऊगा
प्रेमिका ऐसी हो की 10 लोगो के बीच खड़ी हो सके! ऐसी भी नहीं जिसे देख कर 10 लोगो का खड़ा हो जाये!
Latest gaali for bewafa girlfriend Aaj tu bhool hi chuki hai toh itna yaad rakhna... Bhenchod Yeh toh pyaar ka bhram tha warna itna chodta k ghar tak bacche dete hue jaati.
जंगल में एक दिन गधे को ठरक चढ़ी हुई थी, हिम्मत करके वो शेरनी के पास गया और उसको बोला- आई लव यू डार्लिंग ! शेरनी ने सुना और गुस्से से बोली- चल चल, अपनी शक्ल देखी है तूने, चल निकल भाग इधर से ! गधा- अरी, शक्ल को मार गोली ! एक बार जरा नीचे तो देख मेरे ! शेरनी- “ऑह, वाओ आई लव यू टू जानू !
रहीम चाचा बाजार से खटिया खरीद कर धर जा रहे थे रास्ते में- ईकबाल-कितने मे लाये? चाचा- 800 रू. मे ईकबाल- मरवा आए गांड…600 रू मे तो चारमीनार बाजार मे मिल जाती थोडा आगे चलने पर माजिद- चाचा कितने की लाए चाचा-600 की माजिद- मरवा आए गांड…400 मे तो सुल्तान बाजार मे मिल जाती फिर थोडा आगे चलने पर… ईमरान- और चाचा कहां से आ रहे हो? चाचा- गांड मरवा के… ईमरान- तो खटिया भी खुद ही लेकर गये थे… ==========
Very Touching.. Santa : Kal pehli baar maine girlfriend ki yaad bhulane k liye Sharab ki Botal ka Sahara liya.. Banta : Phir kya hua ? Santa : Hona kya tha… Lund fas gaya Bottle mein.!! ==========
एक दिन संता ने अपने पड़ोस में रहने वाले आदमी से बोला," यार तेरी बीवी बड़ी खर्चीली है।" पडोसी: नहीं तो मेरी बीवी तो बहुत ही समझदार है और कभी मेरा फ़ालतू खर्चा नहीं करवाती। परन्तु तुमने ऐसा क्यों कहा? संता: अरे कुछ नहीं बस वैसे ही, अच्छा एक बात बता, क्या 48 साल के बाद औरत को बच्चा हो सकता है?" पडोसी: नहीं यार ये तो बहुत ही मुश्किल है। क्यों क्या हुआ? संता: तो चुतिये तू अपनी बीवी को समझा ना, ऐसे ही फालतू में कंडोम खरीदने में मेरे पैसे खर्च करवाती रहती है। ==========
एक बार एक मुस्लिम बच्चे का खतना हो रहा था, तो उसकी माँ बोली," इसका लंड इसके चाचा जैसा नोकदार बनाना।" चाची बोली,"नहीं-नहीं इसके मामू जैसा गोल और टोपीदार बनाना"। यह सुन बच्चे कि बहन बोली, "टोपीदार से तो सीधा और लंबा ठीक रहता है, फूफाजी का भी ऐसा ही तो है बिना रुके बड़े आराम से अंदर चला जाता है।" तभी मौसी बोली, "आप किसी के चक्कर में मत पड़ो, जीजा जी जैसे साधारण लंड का कोई जवाब नहीं।" यह सब सुन खतना करने वाला परेशान हो गया तो अपना पजामा उतार कर अपना लंड दिखाते हुए बोला, वैसे फैशन तो यह चल रहा है आज कल, बाकि आपकी मर्ज़ी है। " ↑↓ ☆ ★★ ★★ ↓↑ ☆ ↓↓↓↓↓
↓ एक आदमी की बाइक पंचर हो गई किसी तरह वो उसको लेकर एक सर्विस स्टेशन में पंहुचा वहाँ जाके पंचर लगाने वाले लड़के से बोला. आदमी: "बाइक घसीट घसीट के गांड फट गई" लड़के ने कन्फ्यूज़ हो के पुछा : "पहले पंचर कहाँ लगाऊ गांड पे या फिर बाइक में "
ज्योतिषी -लण्ड दिखाओ । लड़के ने लण्ड दिखाया । ज्योतिषी -इस साल नौकरी लगेगी । लड़का -लण्ड क्यूँ देखा ? ज्योतिषी-मुठ मारते मारते हाथ की रेखा लण्ड पे आ गई है
पत्नी -नँगे क्योँ घूम रहे हो?पड़ोसन आपका लण्ड देख लेगी पति -उससे क्या होगा ? पत्नी -वह सोचेगी कि मैने आपका पैसा देख के शादी की है
एक बुढ़ा लड़की से प्यार करते करते कांपने लगा! लड़की: क्या हुआ? बुढ़ा: पता नहीं पानीनिकलने वाला है या आत्मा! ↑↓ ☆ ★★ ★★ ↓↑ ☆ ↓↓↓↓↓↓
मुर्गा मुर्गी से मै तुम्हारे लिये कुछ भी कर सकता हूँ मुर्गी - एक अंडा देकर दिखाओ यह सुनते ही मुर्गे की गांड फट गयी
एक आदमी अपने सेक्रेटरी के साथ डागी स्टाइल मेँ सेक्स करने के बाद घर देर से पहुँचा तो पत्नी ने पूछा देर क्योँ ? पति -आज कार्यालय मे कुत्तो की तरह काम कर रहा था
गर्लफ्रेँड -आज मैँ तुम्हे वह जगह दिखाँऊगी जहाँ मेरा ऐपेन्डिक्स का आपरेशन हुआ था लड़का उत्तेजित हो गया लड़की -ये देखो गुप्ता नर्सिंग होम
..............................................................................
(1) Ladko Ko Touch Screen Phone Kyu Nahi Pasand?
Jyadatar Ladko Ko Touch Screen Phone Pasand Nahi Hote.
Jaante Ho Kyu?
Ab Jinhein Dabane Ki Aadat Pad Gayi Ho,
Unhe Sirf Touch Karne Mein Kahan Mazaa Aayega.
Jisko Samajh Aaya Thoki Like, Baaki Jaakar Pogo Dekho.
(2) Jee Rahe Hai Hum Unki Yaad Mein
Chodumal Khan Sahab Apni Girlfriend Ke Chhod Jane Ke Bad Uski Yaad Mein Dube Rahte Thhe.
Aur Isi Baat Pe Ek Din Unhone Shayari Likh Di.
Zindagi Par Blue Filmo Ka Saaya Hai,
Choot Ka Sukh Humne Kaha Paya Hai,
Hum To Sust Rahte Hai Kisi Ki Yaad Mein.
Log Samjhte Hai Ki Aaj Fir Muth Mar Ke aya Hai
(3) Ye To Sarasar Dokhebaji Hui......
(6) Sirf Yahi Aata Hai Tujhe?
Chodumal Khan Saahab Bade Khushe The Aaj, Dosto Ke Puchne Pe Apni Khushi Shayari Mein Byaan Ki
Aaj Uska Dil Phir Dukha Diya Hamne,
Apne Pyar Ka Karz Chuka Diya Hamne,
De Kar Laalach Use Ice Cream Ka,
Andhere Mein Apna Choosa Diya Hamne...........
(4) Doctor To Santa Ka Bhi Baap Nikla.......
Santa Ko Loose Motions Lage The, Doctor Ke Paas Jaake Bola
Santa: “Dr Saab, Patli Patli Tatti Aati Hai, Khane Ka Bhi Dil Nahi Karta”
Doctor Kagaz Pe Ek Dawayi Likh Ke Dete Hue Bola
Doctor: “Ye Dawayi Leke Kha Liyo, Moti Moti Tatti Aayegi, Jaise Marji Kaat Ke Kha Liyo“.......
(5) Dil Todna Itna Asaan Thode Hai......
Ghabrate Hue Usne Pappu Se Kaha
“Promise Karo Ki Tum Mera Dil Nahi Todoge”
Pappu Muskurate Hue Bola
“Arey Nahi Re Pagli, Itna Lamba Thode Na Hai“
(6) Fauji Aur Uske Kaminey Bachhe..........
k Bar Ek Fauji Chutti Leke Ghar Aya. Uska Sex Karne Ka Bada Dil Kar Raha Tha
Par Chutti Ki Vajah Se Uske Bache Bhi Gar Pe Hi Thhe. Usne Apne Bachho Ko Bulaya Aur Kaha
Fauji: “Ye Lo 50 Rs Aur Bazar Jake Angoor Le Aao”
Fauji: “Ye Lo 50 Rs Aur Bazar Jake Angoor Le Aao”
Bache Bazar Chale Gaye Aur Vaha Se Angur Le Aaye
Fauji: “Ye Sare Angoor Ek Ek Dana Kar Ke Khane Hai. Agar Kisi Ne Do Dane Ek Saath Khaa Liye To Uski Gaand Me Danda De Dunga.”
Itna Keh Kar Woh Aapni Biwi Ko Lekar Kamre Main Gaya Or Usko Godi Bana Ke Sex Karne Laga.
Ek Bacha Shararti Thaa Usne Kamre Me Jhank Kar Dekha Aur Bahar Aakar Shor Machane Laga
Bachha: “Mummy Ne Do Angoor Ikathe Khaa Liye The, Isliye Daddy Uski Gand Main Danda De Rahe Hai.“
———–
Pappu College Mein Ek Ladki Ko Dekh Ke Siti Marta Hai.
Ladki Gusse Se: “Kya Re Bhosdi Ke, Mujhe Dekh Ke Siti Marta Hai”
Pappu: “Saali, Saath Chal Gand Bhi Marta Hoon“
(7) Bachhe Ke Pyar Ko Test Karne Ka Tarika.......
Ye Joke Padh Kar Shayad Un Logon Ke Dil Ko Jhatka Lage Jo Ye Karne Ki Sochte Ho.
Ek Din Santa Aur Uski Patni Mein Iss Baat Ko Lekar Jhagda Ho Gaya Ki Unka Beta (Pappu) Kisko Jyada Pyaar Karta Hai?
Thodi Der Baad Unhone Ek Tareeka Socha Ye Pata Lagane Ka.
Unhone Plan Banaya Ki Jab Pappu So Raha Hoga Tab Wo Uss Par Pathar Marenge.
Agar Pappu Ne Sote Hue Mummy Pukara To Mummy Jeet Jaegi Aur Agar Daddy Pukara To Santa Jeet Jaega.
Raat Ko Jab Pappu So Gaya To Unhone Pappu Ko Pathar Maara.
Pappu Ke Kamre Se Awaaz Aayi
(8) Salesman Ko Sabak To Achha Mila......
Ye Joke Padh Kar Shayad Un Logon Ke Dil Ko Jhatka Lage Jo Ye Karne Ki Sochte Ho.
Ek Din Santa Aur Uski Patni Mein Iss Baat Ko Lekar Jhagda Ho Gaya Ki Unka Beta (Pappu) Kisko Jyada Pyaar Karta Hai?
Thodi Der Baad Unhone Ek Tareeka Socha Ye Pata Lagane Ka.
Unhone Plan Banaya Ki Jab Pappu So Raha Hoga Tab Wo Uss Par Pathar Marenge.
Agar Pappu Ne Sote Hue Mummy Pukara To Mummy Jeet Jaegi Aur Agar Daddy Pukara To Santa Jeet Jaega.
Raat Ko Jab Pappu So Gaya To Unhone Pappu Ko Pathar Maara.
Pappu Ke Kamre Se Awaaz Aayi
(9) Moke Ka Fayda Khoob Uthaya Santa Ne.........
Santa Apne Dost Banta Ke Ghar Gaya, Aur Dekhta Ke Usne Ek Naya Mobile Haath Mein Pakda Hua Hai.
Hairan Hote Hue Santa Ne Puchha.
Santa: “Arrey Banta, Ye Naya Mobile Tune Kab Liya?”
Banta: “Liya Nahi Apni Girlfriend Ka Uthaya Hai”
Santa: “Kyun?”
Banta: “Aray Yaar Wo Mujhe Roj Kahti Thi, Tum Mera Phone Nahi Uthate Ho, To Aaj Maine Mauka Dekh Ke Utha Liya“
(10)
प्यार कि कहानी :::: दिल तोड़ा उसने लेकिन ,यार वो जालिम तो नही |लिखता हु मै अपने "प्यार कि कहानी"
दिल तोड़ा उसने लेकिन ,
यार वो जालिम तो नही |
लिखता हु मै अपने "प्यार कि कहानी" ,
लेकिन मै सायर गालीब तो नहीं ||
वो तो है सबसे सुन्दर, सबसे अच्छी ,
दिल से भोली लेकिन अक्ल कि थोड़ी कच्ची |
खुद को कहे वो "मै हु गन्दी " ,
होगी कोई दुनिया में उसके जैसी दिल से सच्ची ||
वो जैसी भी है वो मेरे लिए अच्छी है ,
हाँ अक्ल से थोड़ी कच्ची दिल से तो बहुत सच्ची है|
कुछ ऐसेहि खूबिया है मेरे यार कि ,
मेरे आखरी और मेरे पहले प्यार कि||
मेरे पहले प्यार में वो अलग ही बात है ,
हो करके दूर वो हरदम मेरे पास है |
वैसे तो बहुत है हमें अपना कहने वाले ,
लेकिन उन सभी लोगो में वो सबसे खास है ||
वो कहती हमेशा मेरे से "भूल जाओ मुझे ",
मै कहु भूल कर भी न भूल पाऊ तुझे|
वो कहती हमेशा मेरे से "जीना सीखो मेरे बिन" ,
मै यही कहता हर बार जीना नामुमकिन है एक पल भी तेरे बिन||
मेरी जिंदगी से तो वो है बहुत दूर ,
लेकिन यारो बस उसकी यादो का सहारा है |
बहती तेज धर वाली नदी में वो ,
लग जाये जहाँ मेरी नाव, बस वो ही एक किनारा है ||
********************************************************************************
:::::::::::::::::::::::::::
वो मुझे मेहँदी लगा हाथ दिखा कर रोए के अब वो किसी और की हुई ये बता का रोए, उम्र भर की जुदाई का ख्याल आता है वो मुझे बहुत देर अपने पास बैठा कर रोए, कैसे हुए हम जुदा किस क़दर मजबूर थी यह पूरी दास्तान सुना कर रोए, भूल जाओ मुझे, यह आखिरी मुलाक़ात है मैं किसी और की अब हूँ, सुना कर रोए, बात किस्मत की है हम जुदा हुए, वो मुझे अपने सीने से लगाकर रोए || ******************************************************************************** :::::::::::::::::::::::::::
"किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं .... और ............ खोने के लिए एक कमी ही काफ़ी है .....!!!" || ******************************************************************************** :::::::::::::::::::::::::::
Every Time I am Think Of You.,..,. I Never Knew That I Love You,..... Since The Day Let’s you Go..... I Lost My Mind... Change My World Change My World Change My World Jabbi Teri Yaad Aaye Dil Mera Tadpaye Sarri Raat Jaago Mein Haye Kya Ho Geya Re.. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Jaha Dosti Waha Pyar . Jaha Pyaar Waha Isq . Jaha Ishq Waha Mohabat . Jaha Mohabat Waha Judai . Jaha Judai Waha Dard . Jaha Dard Waha ‘Zandu Bam’ . "In My Dream U R Mine. But In My Life U R My Dream!!" || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Rishton Ka Dhaga Itna Kachha Nahi Hota, Kisika Dil Todna Achha Nahi Hota, Pyaar To Dil Ki Aawaz Hai, Kaun Kehta Hai Ek Tarafa Pyar Sachha Nahi Hota. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: ZINDAGI' me 2 Lamhay bohat takleef deta hain... ♥♥"Ek woh jis se MOHBBAT na ho uske sath rehna... "Ek wo jis se MOHBBAT ho uske baghair rehna.. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: ab Puchha Hum Se Kisi Ne Ki, Itne Chhote Se Dil Me Saare Dosto Ki Tasvir Kaise Samaai Jaati Hai, Kaha Humne Ki Waise Hi Jaise, Chhoti Si Hatheli Par Badi Badi Takdiren Likhi Jaati Hain.,.
If nobody misses you, it's time to borrow some money..!!
Tujhse se door jo hota hoon Tukda tukda sota hun Aankhon mein pirota hoon Main raatein Tujhse se door jo hota hoon Khudko jaise khota hoon Hothon pe sanjota hu, teri baatein Khud Ki Halat Ka Mujhe Ehsaas Nahi Hota ...
++++++ Aankhe Tab Barasti Hai Jab Koi Pass Nahi Hota ... !! +++++ Dil Se Chahne Wale Hi Dil Tod Dete Hai ... +++++ Bas Isi Baat Ka Vishwas Nahi Hota ... || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Mujhko udaas dekh kar, zamane ne yeh saawal kiya, Woh kaun hai zalim, jisne tera yeh haal kiya, Maine kaha woh mohabbat hai, jo meri unke sath hai, Woh nikli bewafa bus itni si baat hai.
क्यों खफ़ा है मुझ से छोटी बातो पर रूठा नहीं करते ना छीन ख़ुशी के मेरे दिन ये दिन बार-बार नहीं मिलते, ना बन बेरहम टूट कर चहाने वाले नहीं मिलते सुख जाये पेड अगर उन पर हरे पत्ते नहीं मिलते, तेरी मोहब्बत में हम कहाँ से कहाँ आ गये हर तरफ देखा मैंने यहाँ मेरे अब अपने नहीं मिलते, सलीक़ा नहीं शायद मुझ को तुम से मोहब्बत करने का इस लिये मुझ से मेरे अब सनम नहीं मिलते, मेरी इस बेकरारी को थोडा मेहसूस तो कर पता मुझे भी है ये ज़ख्म सब को नहीं मिलते____
Aaj Socha Ke Jawab Kya Bheju,, Aap Jaise Dost Ko Khitab Kya Bheju, Koi Phool Ho To Mujhe Maalum Nahi,, Jo Khud Gulaab Ho,, Use Gulaab Kya Bheju..!! **HaPpy RoSE DAy**
वो मुझे मेहँदी लगा हाथ दिखा कर रोए के अब वो किसी और की हुई ये बता का रोए, उम्र भर की जुदाई का ख्याल आता है वो मुझे बहुत देर अपने पास बैठा कर रोए, कैसे हुए हम जुदा किस क़दर मजबूर थी यह पूरी दास्तान सुना कर रोए, भूल जाओ मुझे, यह आखिरी मुलाक़ात है मैं किसी और की अब हूँ, सुना कर रोए, बात किस्मत की है हम जुदा हुए, वो मुझे अपने सीने से लगाकर रोए || ******************************************************************************** :::::::::::::::::::::::::::
"किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं .... और ............ खोने के लिए एक कमी ही काफ़ी है .....!!!" || ******************************************************************************** :::::::::::::::::::::::::::
Every Time I am Think Of You.,..,. I Never Knew That I Love You,..... Since The Day Let’s you Go..... I Lost My Mind... Change My World Change My World Change My World Jabbi Teri Yaad Aaye Dil Mera Tadpaye Sarri Raat Jaago Mein Haye Kya Ho Geya Re.. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Jaha Dosti Waha Pyar . Jaha Pyaar Waha Isq . Jaha Ishq Waha Mohabat . Jaha Mohabat Waha Judai . Jaha Judai Waha Dard . Jaha Dard Waha ‘Zandu Bam’ . "In My Dream U R Mine. But In My Life U R My Dream!!" || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Rishton Ka Dhaga Itna Kachha Nahi Hota, Kisika Dil Todna Achha Nahi Hota, Pyaar To Dil Ki Aawaz Hai, Kaun Kehta Hai Ek Tarafa Pyar Sachha Nahi Hota. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: ZINDAGI' me 2 Lamhay bohat takleef deta hain... ♥♥"Ek woh jis se MOHBBAT na ho uske sath rehna... "Ek wo jis se MOHBBAT ho uske baghair rehna.. || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: ab Puchha Hum Se Kisi Ne Ki, Itne Chhote Se Dil Me Saare Dosto Ki Tasvir Kaise Samaai Jaati Hai, Kaha Humne Ki Waise Hi Jaise, Chhoti Si Hatheli Par Badi Badi Takdiren Likhi Jaati Hain.,.
If nobody misses you, it's time to borrow some money..!!
Tujhse se door jo hota hoon Tukda tukda sota hun Aankhon mein pirota hoon Main raatein Tujhse se door jo hota hoon Khudko jaise khota hoon Hothon pe sanjota hu, teri baatein Khud Ki Halat Ka Mujhe Ehsaas Nahi Hota ...
++++++ Aankhe Tab Barasti Hai Jab Koi Pass Nahi Hota ... !! +++++ Dil Se Chahne Wale Hi Dil Tod Dete Hai ... +++++ Bas Isi Baat Ka Vishwas Nahi Hota ... || ********************************************************************************
::::::::::::::::::::::::::: Mujhko udaas dekh kar, zamane ne yeh saawal kiya, Woh kaun hai zalim, jisne tera yeh haal kiya, Maine kaha woh mohabbat hai, jo meri unke sath hai, Woh nikli bewafa bus itni si baat hai.
क्यों खफ़ा है मुझ से छोटी बातो पर रूठा नहीं करते ना छीन ख़ुशी के मेरे दिन ये दिन बार-बार नहीं मिलते, ना बन बेरहम टूट कर चहाने वाले नहीं मिलते सुख जाये पेड अगर उन पर हरे पत्ते नहीं मिलते, तेरी मोहब्बत में हम कहाँ से कहाँ आ गये हर तरफ देखा मैंने यहाँ मेरे अब अपने नहीं मिलते, सलीक़ा नहीं शायद मुझ को तुम से मोहब्बत करने का इस लिये मुझ से मेरे अब सनम नहीं मिलते, मेरी इस बेकरारी को थोडा मेहसूस तो कर पता मुझे भी है ये ज़ख्म सब को नहीं मिलते____
Aaj Socha Ke Jawab Kya Bheju,, Aap Jaise Dost Ko Khitab Kya Bheju, Koi Phool Ho To Mujhe Maalum Nahi,, Jo Khud Gulaab Ho,, Use Gulaab Kya Bheju..!! **HaPpy RoSE DAy**
Monday, 27 January 2014
Heart Touching :: हिंदी शायरी › › ↓ ☆
वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश 'जनवरी' है...
मैं तो बदनाम हुआ करके मुहब्बत,
तुम तो समझदार हो दूर रहो इससे...
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
मुहब्बत इक बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है...
««««««««««««««««««
अगर वो पूँछ लें हम से कि तुम्हें किस बात का गम है, तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूँछ लें हम से... फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं ««««««««««««««««««
अगर हो सके वो ख़त मेरे जला देना अगर हो सके उनकी राख भी मिटा देना अगर हो सके... वक़्त-ए-जुदाई जब आये ऐ हमदम ज़रा मुस्कुरा देना अगर हो सके... दौड़ के आ जाऊँगा तू परेशान जो होगी ... बस इक सदा देना अगर हो सके... सुलगता रहूँगा तेरी याद मे उम्र भर तू शोलों को हवा देना अगर हो सके... क्या कहूँ बहुत कश्मकश में हूँ मैं चलो तुम तो भुला देना अगर हो सके... खबर मेरे मरने की गर दे दे तुम्हें कोई दो अश्क़ बहा देना अगर हो सके... फना के बाद भी इंतज़ार में खुली होंगी आँखें तू आके मुझे सुला देना अगर हो सके... मेरी कब्र के पास से अगर गुजरो कभी तुम इक फूल चढ़ा देना अगर हो सके.. तड़पता दिखे जो तुझे कहीं भी दिल मेरा अपने आँचल की हवा देना अगर हो सके... ««««««««««««««««««
पापा और बेटा एक होटल में गये.. पापा- वेटर 1 बीयर और 1 आइसक्रीम लाओ। बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा?.... . . . . . आप भी बीयर पीजिए न।
«««««««««««««««««« तेरे इश्क में डूबा रहे दिन रात युहीं सदा मेरे ख्वाब से आखें तेरी इक पल न होए जुदा मेरा नाम तू हाथों पे अपने लिखे बार हां ए काश के ऐसा भी इक दिन लाये वोह खुदा तू ही मेरा मेरा मेरा.. ««««««««««««««««««
यूं तेरा मुस्कुराना... और आके चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ ना ही इकरार हुआ जान क्या यार हुआ इस दिल को तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं ओर नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हो.. तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं और नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हर मंज़र दिल नशीं है .. तू मेरा ठिकाना मेरा आशियाना ढले शाम जब भी मेरे पास आना है बाहों में रहना कहीं अब ना जाना हूँ मेह्फूस इनमे बुरा है ज़माना ««««««««««««««««««
मौका मिलेगा तोह हम बता देंगे ... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे .... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... «««««««««««««««««« कितना हसीं चेहरा, कितनी प्यारी आँखे - (२) कितनी प्यारी आँखे है, आँखों से छलकता प्यार कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार ««««««««««««««««««
फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें हम खो गया सेकंड टाइम मी लव्ह हो गया येह अक्खा इंडिया जनता है हम तुमपे मरता है दिल क्या चीज है जनम अपनी जन तेरे नाम करता है
अगर वो पूँछ लें हम से कि तुम्हें किस बात का गम है, तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूँछ लें हम से... फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं ««««««««««««««««««
अगर हो सके वो ख़त मेरे जला देना अगर हो सके उनकी राख भी मिटा देना अगर हो सके... वक़्त-ए-जुदाई जब आये ऐ हमदम ज़रा मुस्कुरा देना अगर हो सके... दौड़ के आ जाऊँगा तू परेशान जो होगी ... बस इक सदा देना अगर हो सके... सुलगता रहूँगा तेरी याद मे उम्र भर तू शोलों को हवा देना अगर हो सके... क्या कहूँ बहुत कश्मकश में हूँ मैं चलो तुम तो भुला देना अगर हो सके... खबर मेरे मरने की गर दे दे तुम्हें कोई दो अश्क़ बहा देना अगर हो सके... फना के बाद भी इंतज़ार में खुली होंगी आँखें तू आके मुझे सुला देना अगर हो सके... मेरी कब्र के पास से अगर गुजरो कभी तुम इक फूल चढ़ा देना अगर हो सके.. तड़पता दिखे जो तुझे कहीं भी दिल मेरा अपने आँचल की हवा देना अगर हो सके... ««««««««««««««««««
पापा और बेटा एक होटल में गये.. पापा- वेटर 1 बीयर और 1 आइसक्रीम लाओ। बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा?.... . . . . . आप भी बीयर पीजिए न।
«««««««««««««««««« तेरे इश्क में डूबा रहे दिन रात युहीं सदा मेरे ख्वाब से आखें तेरी इक पल न होए जुदा मेरा नाम तू हाथों पे अपने लिखे बार हां ए काश के ऐसा भी इक दिन लाये वोह खुदा तू ही मेरा मेरा मेरा.. ««««««««««««««««««
यूं तेरा मुस्कुराना... और आके चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ ना ही इकरार हुआ जान क्या यार हुआ इस दिल को तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं ओर नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हो.. तुझसे मिला तोह, जागी दुआएं और नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हर मंज़र दिल नशीं है .. तू मेरा ठिकाना मेरा आशियाना ढले शाम जब भी मेरे पास आना है बाहों में रहना कहीं अब ना जाना हूँ मेह्फूस इनमे बुरा है ज़माना ««««««««««««««««««
मौका मिलेगा तोह हम बता देंगे ... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे .... तुम्हे कितना प्यार करते है सनम .... «««««««««««««««««« कितना हसीं चेहरा, कितनी प्यारी आँखे - (२) कितनी प्यारी आँखे है, आँखों से छलकता प्यार कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार ««««««««««««««««««
फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें हम खो गया सेकंड टाइम मी लव्ह हो गया येह अक्खा इंडिया जनता है हम तुमपे मरता है दिल क्या चीज है जनम अपनी जन तेरे नाम करता है
Thursday, 23 January 2014
हमने भी कभी प्यार किया था ,थोड़ा नही बेशुमार किया था।
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था।
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैंने तो मजाक किया था।
««««««««««««««««««
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है....!!! ««««««««««««««««««
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाए, हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाए। खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी, और उसपर भी हमारी उम्र लग जाए। «««««««««««««««««« ... हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है। कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम, और एक वो हैं, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
Every Time I’m Think Of You I Never Knew That I Love You Since The Day Let’s you Go I Lost my Mind Change My World Change My World Change My World Jabbi Teri Yaad Aaye Dil Mera Tadpaye Sarri Raat Jaago Mein Haye Kya Ho Geya Re ««««««««««««««««««
BEST PROPOSE BY STUDENT must read N share I AM BAD in ENGLISH BUT i can tell you that I LOVE YOU.... I am BAD in GEOGRAPHY BUT i can tell you that you LIVE in my HEART... I am BAD in HISTORY BUT I can REMEMBER when i FIRST saw you. I am BAD in CHEMISTRY BUT I can tell WHATS the REACTION when you SMILE.. I am BAD in PHYSICS BUT I can tell the INTENSITY of SPARK of my EYES when they SEE you.. I am BAD in every SUBJECT BUT I can TELL ALL.. I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC is YOU !♥ ◕‿◕ ««««««««««««««««««
जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए "दोस्ती फूलो से करोगे तो महक जाओगे" "पानी से करोगे तो भीग जाओगे" आगसे करोगे तो जल जाओगे" "हम से करोगे तो सुधर जाओगे" "ओर नही करोगे तो कीधर जाओग «««««««««««««««««« ,
जिंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी है, अभी तो कई इम्तिहानों से गुजरना बाकी है। हमे लड़ना है जिंदगी की सभी मुश्किलों से हमने तो मुट्ठी भर जमीन नापी हैं अभी तो सारा जहां नापना बाकी है। «««««««««««««««««« . हम से दूर जाओगे कैसे? दिल से हमें भुलाओगे कैसे? हम तो वो खुशबू हैं जो सांसो मे बसती है। अपनी सांसो को रोक पाओगे कैसे? «««««««««««««««««« .
याद तेरी आती है क्यों, यू तड़पाती है क्यो? दूर जब जाना था, फिर रुलाती है क्यों? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे, खुद को भी जानता नहीं, तुझे भूलाऊं कैसे? . तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे कि इन्कार न कर सके। «««««««««««««««««« .
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया, हर खुशी से हमें अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया। ««««««««««««««««««
रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं। <...
टूटे ख्वाबों को जोड़ा नहीं जाता, तुझसे रिश्ता अब भी तोड़ा नहीं जाता, पाना तुमको मुमकिन है नहीं पर यह दिल मेरी सुनता ही नहीं।
दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें।
कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्हारे उठाये तो बताना। दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा, ना जाने कौन दोस्त कहां होगा। फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते, वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सक ते।
हाल यह हो गया है यारो जैसे क्रिकेट के बिना याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते, वैसे ही जिन्दगी में दोस्त के बिना रह नहीं सकते। दोस्त से कभी खफा नहीं होते, यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते, गल्र्सफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पडता है दोस्तों का क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
ऎ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा यार आए तो जम के बरस। पहले ना बरस कि वो ना आ सके, फिर इतना बरस कि वो जा ना सके। दोस्त साथ हो तो राहों में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल में भी शमशान है। सारा खेल दोस्त का है वरना... जनाजा और बारात एक समान है।
तूफान में कश्तियों को भी मिल जाते है, जहान में लोगों को भी सहारे मिल जाते हैं। दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी, कुछ आप जैसे लोग जिन्दगी से भी प्यारे होते हैं। हर कर्ज दोस्ती का कौन अदा करेगा, जब हम ही ना रहेगें तो दोस्ती कौन करेगा।
ऎ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरे जाने की दुआ कौन करेगा।
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है, यह तो दिलों की मुलाकत है। दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात। इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास है, और पानी पूरी सी खटास है दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें। ये बारिश भी तुम सी है जो थम गई तो थम गई जो बरस गई तो बरस गई कभी आ गई यूँ ही बेहिसाब कभी थम गई बन आफ़ताब कभी गरज गरज कर बरस गई कभी बिन बताये ही गुजर गई कभी चुप सी है कभी गुम सी है ये बारीशें भी सच..! "तुम सी है "
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है....!!! ««««««««««««««««««
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाए, हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाए। खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी, और उसपर भी हमारी उम्र लग जाए। «««««««««««««««««« ... हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है। कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम, और एक वो हैं, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
Every Time I’m Think Of You I Never Knew That I Love You Since The Day Let’s you Go I Lost my Mind Change My World Change My World Change My World Jabbi Teri Yaad Aaye Dil Mera Tadpaye Sarri Raat Jaago Mein Haye Kya Ho Geya Re ««««««««««««««««««
BEST PROPOSE BY STUDENT must read N share I AM BAD in ENGLISH BUT i can tell you that I LOVE YOU.... I am BAD in GEOGRAPHY BUT i can tell you that you LIVE in my HEART... I am BAD in HISTORY BUT I can REMEMBER when i FIRST saw you. I am BAD in CHEMISTRY BUT I can tell WHATS the REACTION when you SMILE.. I am BAD in PHYSICS BUT I can tell the INTENSITY of SPARK of my EYES when they SEE you.. I am BAD in every SUBJECT BUT I can TELL ALL.. I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC is YOU !♥ ◕‿◕ ««««««««««««««««««
जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए "दोस्ती फूलो से करोगे तो महक जाओगे" "पानी से करोगे तो भीग जाओगे" आगसे करोगे तो जल जाओगे" "हम से करोगे तो सुधर जाओगे" "ओर नही करोगे तो कीधर जाओग «««««««««««««««««« ,
जिंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी है, अभी तो कई इम्तिहानों से गुजरना बाकी है। हमे लड़ना है जिंदगी की सभी मुश्किलों से हमने तो मुट्ठी भर जमीन नापी हैं अभी तो सारा जहां नापना बाकी है। «««««««««««««««««« . हम से दूर जाओगे कैसे? दिल से हमें भुलाओगे कैसे? हम तो वो खुशबू हैं जो सांसो मे बसती है। अपनी सांसो को रोक पाओगे कैसे? «««««««««««««««««« .
याद तेरी आती है क्यों, यू तड़पाती है क्यो? दूर जब जाना था, फिर रुलाती है क्यों? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे, खुद को भी जानता नहीं, तुझे भूलाऊं कैसे? . तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे कि इन्कार न कर सके। «««««««««««««««««« .
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया, हर खुशी से हमें अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आप की एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया। ««««««««««««««««««
रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं। <...
टूटे ख्वाबों को जोड़ा नहीं जाता, तुझसे रिश्ता अब भी तोड़ा नहीं जाता, पाना तुमको मुमकिन है नहीं पर यह दिल मेरी सुनता ही नहीं।
दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें।
कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्हारे उठाये तो बताना। दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा, ना जाने कौन दोस्त कहां होगा। फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते, वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सक ते।
हाल यह हो गया है यारो जैसे क्रिकेट के बिना याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते, वैसे ही जिन्दगी में दोस्त के बिना रह नहीं सकते। दोस्त से कभी खफा नहीं होते, यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते, गल्र्सफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पडता है दोस्तों का क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
ऎ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा यार आए तो जम के बरस। पहले ना बरस कि वो ना आ सके, फिर इतना बरस कि वो जा ना सके। दोस्त साथ हो तो राहों में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल में भी शमशान है। सारा खेल दोस्त का है वरना... जनाजा और बारात एक समान है।
तूफान में कश्तियों को भी मिल जाते है, जहान में लोगों को भी सहारे मिल जाते हैं। दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी, कुछ आप जैसे लोग जिन्दगी से भी प्यारे होते हैं। हर कर्ज दोस्ती का कौन अदा करेगा, जब हम ही ना रहेगें तो दोस्ती कौन करेगा।
ऎ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरे जाने की दुआ कौन करेगा।
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है, यह तो दिलों की मुलाकत है। दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात। इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास है, और पानी पूरी सी खटास है दोस्त ऎसा हो जो हमें अपना मान सके दिल में छुपे दर्द को इक पल में पहचान सकें, चल रही हो जब तेज बारिश में हम चेहरे की बूदों पर आँसूओं को पहचान सकें। ये बारिश भी तुम सी है जो थम गई तो थम गई जो बरस गई तो बरस गई कभी आ गई यूँ ही बेहिसाब कभी थम गई बन आफ़ताब कभी गरज गरज कर बरस गई कभी बिन बताये ही गुजर गई कभी चुप सी है कभी गुम सी है ये बारीशें भी सच..! "तुम सी है "
Friday, 10 January 2014
रोमांटिक शायरी 2 :: Heart Touching 2 :: Hindi Shayari 2 :: हिंदी शायरी › ›★★
तू बैठी रहे मेरे सामने हरपल
और मैं बस तुझे ही देखता रहूँ,.,...,.
««««««««««««««««««
एक छोटी सी फूँक से तेरी
सभी दर्द मेरे होते थे गुम
आज भी कोई चोट लगे तो
याद आती हो
याद आती हो तुम
आज भी मेरी आँख भरे तो
याद आती हो
याद आती हो तुम
माँ… मेरी माँ… मेरी मा
««««««««««««««««««
उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया;
कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया;
उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई;
और हमें इंकार करना नहीं आया।....
««««««««««««««««««
"मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है!!!!!"
अभी अभी
21· पसंद· 2 टिप्पणियाँ· साझा करें
««««««««««««««««««
***Facebook Tricks***
*Blue comment
@@+[1:[0:1:YourText]]
*Blank comment
@+[0:]
*Name mention
@+[id no:]
*Half name mention
@+[id no: one part of name]
««««««««««««««««««
हम दुआ करते हैं खुदा से;
कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए;
एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है;
कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए!
««««««««««««««««««
Life is like a mirror . Smile at it, and it smiles back at you.... |
««««««««««««««««««
She loves a rose which dies in a day ...
But doesn't love He who dies for her every day........
At the end of war u either live or die..
.
But
.
.
.
.
.
At the end of love,
U niether live nor die..."
««««««««««««««««««
Saturday, 4 January 2014
Holiday - A Soldier Is Never Off Duty (2014) 1st Look Poster ft. Akshay Kumar & Sonakshi
Update: Akshay Kumar starrer [remake of Tamil hit #Thuppakki] titled 'Holiday - A Soldier Is Never Off Duty'. Directed by A.R. Murugadoss.
Subscribe to:
Posts (Atom)